बॉलीवुड की ये हसीनाएं सनी देओल के साथ काम करने से कर चुकी हैं मना, जानिए वजह

बॉलीवुड में हर एक स्टार के किस्से अलग-अलग होते हैं। किसी सेलेब्स के साथ तकरार होता है या किसी को सेट पर ही प्यार हो जाता है। आज हम ऐसे अभिनेता की बात करने जा रहे हैं, जिनका ढाई किलो का ये हाथ किसी पर पड़ता है तो वह उठता नही उठ जाता है। ये डायलॉग्स काफी फेमस है। अब ये डायलॉग्स सुन कर आप समझ ही गए होंगे कि हम सनी देओल की बात कर रहे हैं।

सनी देओल के कई सारे फिल्में सुपर हिट हुई हैं और कई फिल्मों के डायलॉग्स भी काफी फेमस हुए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके साथ काम करने के लिए बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियां मना कर दी थी। बॉलीवुड में सनी देओल कई फिल्में कई हसीनाओं के साथ काम किए लेकिन कुछ ऐसी हसीनाएं हैं, जो किसी न किसी वजह से सनी देओल के साथ काम करने से मना कर दी थीं।

आज हम उन हसीनाओं के बारे में बताते हैं जो सनी देओल के साथ काम करने से मना कर दी थीं।

सनी देओल का फिल्मी सफर

सनी देओल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1984 में किया था, इनका पहला फ़िल्म बेताब था। जिसमे इनके साथ अभिनेत्री अमृता सिंह नजर आई थी। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर चली भी थी इसके लिए सनी को पहला फ़िल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया था। 90 के दशक में उन्होंने कई हिट फिल्में कीं, जिसमें डर, घातक, इंडियन, दामिनी, ज़िद्दी, बॉर्डर, फर्ज़ जैसी फिल्में शामिल हैं।

बॉलीवुड की ये हसीनाएं सनी देओल के साथ काम करने से कर चुकी हैं मना, जानिए वजह

सनी पाजी का आखिरी फ़िल्म ब्लैक थी, जो सन 2019 में रिलीज हुई थी। उसके बाद सनी ने बॉलीवुड से दूरी बना लिया और राजनीति में आ गए। सनी पाजी भाजपा में शामिल हो गए और राजनीति पारी इनका अभी तक सही रहा।

अब हम उन एक्ट्रेस के बारे में बात करते हैं जो सनी पाजी के साथ किसी न किसी वजह से काम करने के लिए मना कर चुकी हैं।

काजोल

बॉलीवुड की ये हसीनाएं सनी देओल के साथ काम करने से कर चुकी हैं मना, जानिए वजह

सनी के लिस्ट में सबसे पहले फ़िल्म अभिनेत्री काजोल का नाम आता है। इस बात की पुष्टि निर्देशक अनिल शर्मा ने खुद एक इंटरव्यू में किया था। इन्होने बताया था कि फ़िल्म ग़दर में काजोल ने सनी के साथ काम करने के लिए मना कर दी थी। उसके बाद निर्देशक ने कहा कि कुछ लोगो को लगता है कि वह इसके लायक नही हैं. उन्हें ये लगता है कि वह छोटे लोग हैं। और कुछ को ये भी लगता है कि इतनी मॉडर्न फ़िल्म नही है। लेकिन भगवान भी यही चाहते थे कि ये फ़िल्म अमीषा पटेल को मिले। काजोल फ़िल्म ग़दर को ठुकरा कर पछताई भी थी।

श्रीदेवी

बॉलीवुड की ये हसीनाएं सनी देओल के साथ काम करने से कर चुकी हैं मना, जानिए वजह

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत दिखने वाली स्टार श्रीदेवी के बारे में एक बात कही जाती थी कि वह वही रोल चुनती हैं, जिसमे उनका किरदार हीरो से ज्यादा दम रखता हो। श्रीदेवी भी सनी देओल के साथ काम करने से मना कर दी थीं। जिसका जिक्र खुद सनी देओल ने किया था।

सनी ने कहा कि, मैं श्रीदेवी को फ़िल्म घायल के लिए अप्रोच किया, लेकिन फ़िल्म करने से वह इनकार कर दी। हालांकि श्रीदेवी और सनी देओल ने फिल्म चालबाज, निगाहें और राम अवतार में काम किया था । इन सभी फिल्मों में श्रीदेवी का रोल सनी देओल के मुकाबले बड़ा था।

ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड की ये हसीनाएं सनी देओल के साथ काम करने से कर चुकी हैं मना, जानिए वजह

अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी सनी के फिल्मों में काम करने से मना कर दी थी। बता दें सनी के फिल्मों में एक्शन भरपूर रहता था और हीरो को ज्यादा तवज्जो दिया जाता था। इसी वजह से ऐश ने सनी के साथ काम करने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में ऐश ने सनी के मूवी शहीद में काम किया था।

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की ये हसीनाएं सनी देओल के साथ काम करने से कर चुकी हैं मना, जानिए वजह

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने समय मे हर एक एक्टर के साथ काम की हैं। और उनके साथ काम करने के लिए हर एक एक्टर चाहते भी थे। माधुरी दीक्षित ने एक्टर सनी देओल के साथ फिल्म ‘त्रिदेव’ में काम किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिर कभी सनी पाजी के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया। इसका कारण ये था कि सनी सिर्फ एक्शन वाले फिल्में कर रहे थे।

ये भी कहा जाता था कि सनी के गुस्से की वजह से एक्ट्रेस काम नही करना चाहतीं थी। क्योंकि इमेज खराब होने का डर भी होता था, इसके वजह से कई अभिनेत्रियां उनके साथ काम।करने से मना कर दी थी।