These Bollywood Actresses Fell In Love With Married Men

Bollywood Actresses : बॉलीवुड (Bollywood Actresses) की वो लव स्टोरी और प्यार जैसे अनमोल वादे याद आ जाते हैं, जो किसी न किसी वजह से पूरे नहीं मिलते. वहीं कुछ को प्यार नियति तो हुआ, लेकिन उसके लिए उन्हें ‘आग का दरिया’ पार करना पड़ा. वहीं ऐसे भी कई किस्से हैं, जब एक्ट्रेसेस का नाम एक्टर्स के साथ जोड़ा गया और उन्हें ‘घर तोड़ने वाली’ तक कहा गया.

हीरो-हीरोइन को एक बार ही प्यार होता है सब बहुत अच्छे सा लेकिन हकीकत इससे बहुत जुदा है. हम बताते हैं उन हीरोइनों (Bollywood Actresses) के बारे में जिन्होंने पहले से शादीशुदा मर्दों से शादी की या रिश्ता बनाया था.

1. श्रीदेवी

Bollywood Actresses

बॉलीवुड में हवा-हवाई के नाम से मशहूर अभिनेत्री (Bollywood Actresses) श्रीदेवी को प्यार हुआ बोनी कपूर से. प्रोड्यूसर बोनी पहले से बाल-बच्चे वाले आदमी थे लेकिन उन्होंने पहली पत्नी को छोड़ कर श्रीदेवी के साथ शादी कर ली. उन दोनों का अफेयर काफी चर्चा में रहा था. दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था. दोनों के प्यार के किस्से उस जमाने में काफी फेमस थे.

2. रानी मुखर्जी

Bollywood Actresses

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) रानी मुखर्जी आज आदित्य चोपड़ा के साथ शादीशुदा जीवन बिता रही हैं. उनकी एक बेटी भी है. आदित्य चोपड़ा ने बचपन के दोस्त प्लीहा खन्ना से शादी की थी, 2009 में दोनों का तलाक हो गया था. रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य और उनकी पहली पत्नी के तलाक की वजह रानी मुखर्जी ही थी. कहा गया की आदित्य चोपड़ा का तलाक रानी मुखर्जी के कारण हुआ है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के अफेयर के चर्चे से ही उन दोनों के जीवन में खटास आ गई थी. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा था. पर जब यह अफेयर पब्लिक के बीच आया तो हर तरफ तहलका मच गया. रानी मुखर्जी पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगे. उन्हें आदित्य चोपड़ा के तलाक के लिए जिम्मेदार ठहराया गया. 2004 में शादी से कुछ महीने पहले एक साक्षात्कार में रानी मुखर्जी ने इस पर चुप्पी तोड़ी थी.

3. प्रियंका चोपड़ा

Bollywood Actresses

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) प्रियंका चोपड़ा ने लगभग अपनी फिल्मों को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहीं. उतनी ही चर्चा उनके लिंक-अप्स की भी रही. प्रियांक का नाम रणबीर कपूर से लेकर हरमन बाजवा, शाहिद कपूर और शाहरुख खान के साथ जोड़ा गया था. इतना ही नहीं फिल्म ‘एतराज’ के शूट के दौरान ऐसी खबरें आईं की उनके और अक्षय कुमार के बीच भी अफेयर हैं. दोनों ने इससे पहले एक साथ कई हिट फिल्में दी थीं.

रिपोर्ट्स की अनुसार जब ट्विंकल खन्ना को यह बात पता चली तो वह भड़क उठीं. बताया जाता है कि उन्होंने अक्षय को निर्देश दिए थे कि वह प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे. तब से अक्षय ने फिर कभी प्रियंका के साथ काम नहीं किया. कुछ यही हाल तब हुआ था जब प्रियंका का नाम शाहरुख के साथ जोड़ा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के अफेयर कि खबरें तेज दिखीं तो गौरी खान ने शाहरुख को दी सख्त हिदायत दी. तब से शाहरुख और प्रियंका ने साथ काम नहीं किया था.

4. माधुरी दीक्षित

Bollywood Actresses

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम भी अफेयर्स की लिस्ट में जुड़ा हुआ हैं. उनके और संजय दत्त के रिश्ते की चर्चा जोरों पर थी. तब संजय दत्त शादीशुदा थे. लेकिन वह भी माधुरी के प्यार में पड़ चुके थे. लेकिन संजय का नाम धमाकों में आने के बाद माधुरी ने उनसे दूरियां बना ली थी. उसके बाद दोनों ने काफी सालों तक साथ काम नहीं किया था.

5. कंगना रानौत

Bollywood Actresses

अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) कंगना भी अफेयर्स के मामले में आगे रही हैं. उनके रिश्ते को लेकर काफी विवाद रहे हैं. उनका नाम ऋतिक रोशन के साथ जोड़ा गया था. हालाँकि तब ऋतिक शादीशुदा थे. दोनों के अफेयर्स कि खबरें काफी तेज थी. कृष 3 में साथ करने के बाद ही दोनों पास आए थे. हालाँकि ऋतिक ने इन सबसे मुंह मोड लिया था. जबकि कंगना ने खुलकर इस पर बात की थी.

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के 2 बड़े बदलावों से न्यूजीलैंड का होगा 3-0 से सफाया, भारत की प्लेइंग 11 में चार आलराउंडर्स की हुई एंट्री