Bollywood: बॉलीवुड के सितारों की जिंदगी के बारे में हर कोई जानता चाहता है। इनमें से कई सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इंडस्ट्री में आए दिन किसी ना किसी एक्ट्रेस के किस्से सुनने को मिल जाते हैं। लेकिन क्या आप बॉलीवुड (Bollywood) की उन एक्ट्रेसेस के बारे में जानते हैं जिन्हें शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ा और अपनी लाइफ में कई दर्द झेले।
1.करिश्मा कपूर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है कपूर खानदान की लाडली और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का। करिश्मा ने वैसे तो कई अफेयर रहे लेकिन अपने करियर के पीक पर उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। शुरुआत में तो दोनों के बीच सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में खटास आना शुरू हो गई। बात इस हद तक बिगड़ गई कि संजय करिश्मा के साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि करिश्मा की सास और देवर भी एक्ट्रेस को काफी टॉर्चर करते थे। जिसके बाद परेशान होकर करिश्मा ने 13 साल बाद संजय से अलग होने का फैसला किया और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया।