These-Bollywood-Actresses-Have-Publicly-Become-Victims-Of-Physical-Abuse-One-Even-Committed-Suicide-After-Getting-Fed-Up

3.जिया खान

बॉलीवुड की 3 एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की सही थी मारपीट, एक ने तो तीसरी मंजिल से कूदकर बचाई थी जान 

साल 2007 में बॉलीवुड (Bollywood) की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जिया खान (Jiya Khan) अब इस दुनिया में नहीं है। एक्ट्रेस ने बिग बी के साथ निशब्द और आमिर खान के साथ गजनी फिल्म में काम किया था। लेकिन एक्ट्रेस को अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल जिया आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से प्यार करती थी। दोनों काफी वक्त तक रिलेशन में रहे थे। लेकिन जिया ने अचानक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में आ गई थीं। जिया की सुसाइड पर उनकी मां ने सूरज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि वो जिया का शारीरिक शोषण करता था। साथ ही साल 2018 में मुंबई की एक अदालत में सूरज पंचोली पर जिया को सुसाइड के लिए उकसाने का भी आरोप लगा था। हालांकि सबूतों के अभाव में सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: 11 फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे अमिताभ बच्चन, तब इस एक्ट्रेस ने बचाया था डूबता हुआ करियर और ऐसे बनाया एंग्री मैन…

“अबे ओ गेंडे…” आजम खान और बाबर आजम के बीच प्रैक्टिस में हुई लड़ाई! एक दूसरे को जमकर दी गालियां, VIDEO वायरल