These-Bollywood-Beauties-Betrayed-Their-Love-And-Married-A-Rich-Man-For-The-Sake-Of-Money

Bollywood: आज के समय में पैसा बहुत मायने रखता है। हर चीज में आज पैसे को सबसे पहले देखा जाता है। पैसे से इंसान सब कुछ खरीद सकता है, सिवाय खुशियों के। लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) की कुछ हसीनाओं ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। जी हां आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं पैसे की खातिर अपने प्यार को धोखा दिया और पैसेवालों को अपना हमसफर बनाया।

1.टीना अंबानी (Teena Ambani)

Teena Ambani-Anil Ambani
Teena Ambani-Anil Ambani

एक समय में बॉलीवुड (Bollywood) में टीना अंबानी (Teena Ambani) के नाम के काफी चर्चे हुआ करते थे। टीना अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना का पहले संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ और फिर सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ अफेयर रहा था। इतना ही नहीं टीना राजेश खन्ना के साथ लिव इन में भी रहीं थी। लेकिन शादी के उन्होंने अनिल अंबानी (Anil Ambani) को चुना क्योंकि अनिल अंबानी के साथ उन्हें अपना भविष्य ज़्यादा सुरक्षित नज़र आया और आता भी क्यों ना अनिल अंबानी इतने बड़े बिज़नेस परिवार के बेटे जो हैं।

"