These-Bollywood-Beauties-Have-Made-Property-Worth-Crores-Not-Only-From-Films-But-Also-From-Their-Business-Empire

5.कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बॉलीवुड (Bollywood) में अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) अभिनीत फिल्म बूम से की थी। कैटरीना अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों पर राज करती हैं। कैटरीना कैफ भी एक ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड कंपनी की ओनर है। जिसका नाम ‘Kay Beauty’ है। उन्होंने अपना ब्रांड साल 2019 में लॉन्च किया था। ब्यूटी प्रॉडक्ट बिजनेस में आकर अपना मेकअप ब्रांड लॉन्च करने के बाद एक्ट्रेस की आय में भारी इजाफा देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 230 करोड़ रुपये के आस पास बताई जाती है।

ये भी पढ़ें: WC Points Table: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की हुई बल्ले-बल्ले, तो भारत के साथ इन 4 टीमों का हुआ बुरा हाल

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी में है भारत को वर्ल्ड कप जिताने का दम, युवराज सिंह ने बताया चौंकाने वाला नाम