These-Bollywood-Film-Will-Release-In-Jan-2025

Bollywood Film : साल 2024 खत्म होने वाला है और आने वाले साल में एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी जैसी सभी जॉनर की फिल्मों का बोलबाला रहेगा। साल 2024 में स्त्री 2, भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन और पुष्पा 2 जैसी फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। ऐसे में अगला साल भी सिनेमा प्रेमियों के लिए खास रहेगा।

जनवरी 2025 से ही कई मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होने लगेंगी। वहीं बॉलीवुड (Bollywood Film) के पॉपुलर स्टार्स की फिल्में पूरे साल लगातार दस्तक देंगी, जिससे आपको अच्छी फिल्मों की कमी महसूस नहीं होगी।

1.गेम चेंजर

Bollywood Film

‘आरआरआर’ के बाद से ही फैंस राम चरण को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। उनकी आने वाली फिल्म (Bollywood Film) ‘गेम चेंजर’ का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर यह पॉलिटिकल-ड्रामा नए साल पर सिनेमाघरों में आ रही है। ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी।

2.फतेह

Bollywood Film

एक अपकमिंग बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म (Bollywood Film) है। जिसका निर्देशन खुद एक्टर सोनू सूद ने किया है। फिल्म में सोनू के अलावा जैकलीन भी नजर आएंगी। सोनू द्वारा निर्देशित यह पहली फिल्म है। फिल्म में सोनू और जैकलीन के अलावा शिव ज्योति राजपूत और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म फतेह 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

3.आजाद

Bollywood Film

निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म (Bollywood Film) आजाद में अजय देवगन के अलावा राशा थडानी और अमन देवगन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म आजाद 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू कर रही हैं। आजाद का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।

इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में अजय, राशा और अमन के अलावा डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा और मोहित मलिक जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

4.इमरजेंसी

Bollywood Film

कंगना रनौत की फिल्म (Bollywood Film) इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में अभिनय करने के अलावा कंगना इस फिल्म की निर्माता-निर्देशक भी हैं। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे नजर आएंगे।

5.स्काई फ़ोर्स

Bollywood Film

स्काई फोर्स अक्षय कुमार की फिल्म (Bollywood Film) है जिसे पहले इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था। हालांकि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। अब यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म से अक्षय कुमार और उनके फैन्स को काफी उम्मीद है। फिल्म में अक्षय के अलावा सारा अली खान भी नजर आने वाली है।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या की चमकी क़िस्मत, सालों बाद होगी टेस्ट टीम में एंट्री, मेलबर्न में मचाएंगे धमाल!