Bollywood Films : मौजूदा साल 2024 फिल्म मेकर्स के लिए बेहतरीन रहा है। इस साल स्त्री2, पुष्पा 2, सिंघम 3 और भूल भुलैया 3 जैसी बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर आई है। लेकिन आने वाले साल 2025 बड़ी फिल्मों (Bollywood Films) की रिलीज डेट पहले से ही बुक हो चुकी हैं। 2025 में अक्षय कुमार, सलमान खान और दूसरे बड़े सितारों की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी।
1.स्काई फ़ोर्स
साल की पहली छमाही में खिलाड़ी कुमार की चार बड़ी फिल्में (Bollywood Films) रिलीज होंगी। अक्षय गणतंत्र दिवस पर अपनी देशभक्ति जॉनर की फिल्म ‘स्काईफोर्स’ से वापसी करेंगे। वहीं इस फिल्म से अक्षय कुमार और उनके फैन्स को काफी उम्मीद है। क्योंकि यह साल अक्षय कुमार के लिए ख़ास नहीं रहा है।
2.बागी 4
सितंबर में अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे टाइगर श्रॉफ अपनी सुपरहिट ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म (Bollywood Films) ‘बागी 4’ से वापसी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस फिल्म से उनका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। साथ ही इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त भी नजर आएँगे। फिल्म बॉक्सऑफिस पर टाइगर के लिए सफलता के द्वार खोलती नजर आएगी।
3.छावा
विक्की कौशल अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। यह साल विक्की के लिए अच्छा रहा है। उनकी फिल्म (Bollywood Films) बैड न्यूज़ दर्शकों को पसंद आई है। वहीं अगले साल विक्की कि छावा आने वाली है। इस फिल्म से उनका लुक नजर आ चुका है। फिल्म में वह दमदार रोल में नजर आएँगे। वहीं उनके फैन्स उनकी इस फिल्म के लिए बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं।
4.देवा
शाहिद कपूर कि बहुप्रतीक्षित फिल्म (Bollywood Films) देवा अगले साल रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होनी वाली है। और कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
5.सिकंदर
सिकंदर सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म (Bollywood Films) साबित हो सकती है। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग चल रही है और मेकर्स नए साल पर इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर सकते हैं। फिलहाल यह फिल्म (Bollywood Films) ईद के दिन या उससे एक-दो दिन पहले रिलीज हो सकती है। यह फिल्म भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया – इंग्लैंड के अलावा इन 6 कमजोर टीमों से भिड़ेगा भारत, WTC के अगले चक्र का पूरा कार्यक्रम हुआ जारी