These Bollywood Stars Are The Darlings Of Their Step Mothers, They Get More Love Than Their Own Children
These Bollywood stars are the darlings of their step mothers, they get more love than their own children

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में सितारों की शादी और तलाक की खबरें आम हो चुकी है।  ठीक उसी तरह कई बॉलीवुड सितारे एक से ज्यादा बार शादी रचा चुके हैं। इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा बार शादी रचाई है। इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता को अलग होते हुए देखा है। साथ ही उन्होंने अपने पेरेंट्स को दूसरी शादी रचाते हुए भी देखा है।

अक्सर देखा जाता है कि सौतेले परिवार के साथ लोग अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं, लेकिन कुछ सितारे ऐसे हैं, जिन्हें अपनी सौतेली मां से खूब प्यार मिलता है और बदले में यह सितारे भी उनके साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जो अपनी सौतेली मां के लाडले हैं।

1. हेलन और सलमान खान

ये बॉलीवुड स्टार्स हैं अपनी सौतली मां के लाडले, सगे बच्चों से बढ़कर मिला प्यार, लिस्ट में सलमान खान का नाम भी है शामिल
Bollywood
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग यानी सलमान खान का। सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादियां रचाई हैं। सलमान खान, सलीम खान और सलमा खान के बेटे हैं। वहीं सलीम खान ने दूसरी शादी हेलन के साथ की है। ऐसे में सलमान खान की हेलन सौतेली मां हुईं। सलमान अपनी मां सलमा से बेहद प्यार करते हैं। वहीं वह अपनी सौतेली मां हेलन के भी काफी करीब हैं। कई मौकों पर सलमान खान को हेलन के साथ देखा गया है, जहां सलमान और हेलन के बीच की खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है।

2. फरहान अख्तर और जोया अख्तर

ये बॉलीवुड स्टार्स हैं अपनी सौतली मां के लाडले, सगे बच्चों से बढ़कर मिला प्यार, लिस्ट में सलमान खान का नाम भी है शामिल
Bollywood
इस लिस्ट में अगला नाम आता है फरहान अख्तर और जोया अख्तर का। स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर की पहली शादी हनी ईरानी के साथ हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे हुए, फरहान अख्तर और जोया अख्तर। फिर, जावेद अख्तर ने दूसरी शादी शबाना आजमी के साथ रचाई, लेकिन शबाना ने अपने दोनों सौतेले बच्चों को सगे बच्चों की तरह मानकर प्यार दिया। फरहान और जोया भी शबाना आजमी के बेहद करीब हैं। अक्सर वह शबाना के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखे जाते हैं।

3. करीना कपूर और सारा अली खान

ये बॉलीवुड स्टार्स हैं अपनी सौतली मां के लाडले, सगे बच्चों से बढ़कर मिला प्यार, लिस्ट में सलमान खान का नाम भी है शामिल
Bollywood
सारा अली खान भी उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें अपनी सौतेली मां से खूब प्यार मिलता है। सैफ अली खान ने पहली शादी अमृता सिंह से रचाई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए। पहली पत्नी से तलाक के बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर संग दूसरी शादी रचाई। करीना और अमृता के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं है, लेकिन सारा अली खान और करीना एक दूसरे के साथ दोस्त जैसा व्यवहार करती हैं। करीना को अक्सर इब्राहिम और सारा अली खान के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है।