These-Bollywood-Stars-Fell-In-Love-With-Their-Fans-And-Got-Married-Names-From-Shilpa-Shetty-To-Aamir-Are-Included-In-The-List

Bollywood: बॉलीवुड सितारे अपने तरीके से जिंदगी जीते आए हैं। कोई 40 के बाद शादी रचाकर उदाहरण दे रहा है, तो कोई एक्ट्रेस शादी से पहले प्रेग्नेंट होकर लोगों से इसके बारे में बात करती नजर आती है। कुछ बेहद कम उम्र में मां बन गई हैं, तो वहीं कुछ ने अपने एग्स फ्रीज करा लिए हैं। वहीं कुछ सितारे तो ऐसे भी हैं जिनका अपने फैन पर ही दिल आ गया और उनसे शादी रचा बैठे। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं बॉलीवुड (Bollywood) के उन कपल के बारे में।

1. शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा

Shilpa Shetty-Raj Kundra
Shilpa Shetty-Raj Kundra

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की अदाओं की दुनिया दीवानी है। वह अपनी फिटनेस और खूबसूरती से लोगों को प्रेरित करती नजर आती हैं। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि शिल्पा के पति राज कुंद्रा एक समय पर उनके बड़े फैन थे। दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी। उस वक्त शिल्पा एक परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट के सिलसिले में वहां गई थीं। वहीं, राज ने इसके प्रमोशन में शिल्पा शेट्टी की मदद की। इस दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और इन्होंने साल 2009 में शादी कर ली। अब कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।