2. डिंपल कपाड़िया-राजेश खन्ना
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया जब 16 साल की थीं जब उन्हें राजेश खन्ना से प्यार हुआ। डिंपल राजेश की बहुत बड़ी फैन थी। डिंपल और राजेश की उम्र में 15 साल का बड़ा फासला है। दोनों ने साल 1973 में शादी रचाई। हालांकि, शादी के 9 साल बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं। बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल खन्ना पहली बार फ्लाइट में मिले थे और दोनों को एक-दूसरे को देखते ही प्यार हो गया।