6. सायरा बानो-दिलीप कुमार
बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत एक्ट्रेस सायरा बानो जब12 साल की थी तब से ही उन्हें दिलीप कुमार पर बहुत बड़ा क्रश था। जब दिलीप कुमार ने उन्हें प्रपोज़ किया तो सायरा मना ही नहीं कर पाई और 11 अक्टूबर 1966 को दोनों ने शादी कर ली। शादी के समय दिलीप जी 44 साल के थे वहीं सायरा महज़ 22 साल की थी। सायरा ने दिलीप कुमार का हर कदम पर साथ दिया।
ये भी पढ़ें: बच्चों का घर बसाने से पहले ही इन बॉलीवुड सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, भगवान ने बुला लिया स्वर्ग