Bollywood: शिक्षक हर किसी की जिंदगी में एक अहम भूमिका निभाता है। चाहें कोई छोटा हो या बड़ा हो उसे एक अच्छा इंसान बनाने में शिक्षक की बड़ी भूमिका होती है। हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। बता दें कि 5 सितंबर 1888 को मद्रास प्रेसीडेंसी में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक और विद्वान होने के साथ-साथ एक कुशल शिक्षक भी थे। उन्हीं की याद में ये मनाया जाता है। लेकिन आज हम आपको इस खास मौके पर बॉलीवुड (Bollywood) के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो असल जिंदगी में टीचर रह चुके हैं।
1.अनुपम खेर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का। एक्टर पिछले कई सालों से फैंस को अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपम खेर एक एक्टिंग स्कूल चलाते हैं जिसमें वो एक्टिंग सिखाते भी हैं। वह समय-समय पर अपने स्टूडेंट्स की स्पेशल क्लास भी लेते हैं और उन्हें एक्टिंग के गुर सिखाने में मदद करते हैं। बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अनुपम खेर की स्टूडेंट रह चुकी हैं।ॉ
2.अक्षय कुमार
बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अक्षय ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। बता दें कि एक्टिंग में आने से पहले अक्षय मार्शल आर्ट्स के टीचर हुआ करते थे। वो दुनियाभर में यात्रा करके इस आर्ट को सिखाया करते थे।
3.कादर खान
बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर रह चुके कादर खान न सिर्फ एक्टिंग के लिए जाने गए बल्कि उन्होंने बतौर डायलॉग राइटर भी अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाया। फिल्मों में काम करने से पहले एक्टर ने मुंबई के एमएस साबू सिद्दीकी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बतौर प्रोफेसर जॉब की थी। साल 2018 में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
4.चंद्रदूर सिंह
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर चंद्रदूर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टिंग में माहिर चंद्रचूर सिंह भी असल जिंदगी में एक टीचर रह चुके हैं। एक्टर ने दून पब्लिक स्कूल में इतिहास पढ़ाया है। वहीं उन्होंने वसंत वैली स्कूल में बच्चों को संगीत की शिक्षा भी दी है।
5.बलराज साहनी
धरती के लाल, दो बीघा जमीन और काबुलीवाला जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर बलराज साहनी पढ़ाई के मामले में भी आगे थे। उन्होंने इंग्लिश में डबल मास्टर किया था। एक लाहौर यूनिवर्सिटी से तो दूसरा पंजाब यूनिवर्सिटी से। 1930 में वह रावलपिंडी से बंगाल आ गए और विश्वभारती यूनिवर्सिटी में हिंदी और इंग्लिश पढ़ाने का काम करना शुरू कर दिया। बाद में वह एक्टर बने।
6.सान्या मल्होत्रा
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर आमिर खान की फिल्म दंगल में नजर आने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होा एक्टिंग से पहले बच्चों को डांस सिखाती थीं। वो एक डांस टीचर के तौर पर काम करती थीं।
ये भी पढ़ें: करीना कपूर के सामने हुआ शाहिद का जिक्र तो खड़े हो गए बेबो के कान, दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हो गया VIDEO