KarwaChauth: बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसा कोई त्यौहार नहीं है जो फिल्मी सितारे ना मनाते हों, इंडस्ट्री में त्योहारों की रौनक ही अलग होती है। वहीं बात करें करवाचौथ (Karwachauth) की तो इसका एक अलग ही क्रेज होता है और बॉलीवुड सिलेबस भी इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस बार करवाचौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। आपने पत्नी को पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हुए तो देखा होगा, लेकिन कई सितारें ऐसे भी हैं जो अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी-अपनी पत्नियों के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं।
1.रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
बॉलीवुड (Bollywood) सितारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का आता है, जो अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए करवाचौथ (Karwachauth) का व्रत रखते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि रणवीर दीपिका से कितना प्यार करते हें और अपना प्यार जाहिर करने का वह कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में रणवीर और दीपिका करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के सीजन 8 के पहले एपिसोड के मेहमान बने थे। जिसके बाद इनके मोहब्बत के किस्से जमकर वायरल हो रहे हैं।