ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. फिलहाल इस समय आर्यन अपने घर मन्नत में हैं और खान फैमिली उनका पूरा ख्याल रख रही है. हालांकि आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए शाहरूख खान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शाहरुख खान के इस मुश्किल समय में कुछ ऐसे उनके करीबियों ने उनका पूरा साथ दिया. जिनके बिना आर्यन खान की रिहाई संभव नहीं थी. आइए हम शाहरुख खान के कुछ ऐसे ही करीबियों के बारे में बताते है, जिन्होंने आर्यन को जमानत दिलाने में शाहरुख खान की काफी मदद की.
सलमान खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान का आता है. शाहरुख खान के इस मुश्किल भरे समय में सलमान खान ने उनका पूरा साथ दिया. बता दें कि आर्यन के गिरफ्तार होने की खबर जैसे ही सलमान को मिली सलमान तुरंत शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचे और घरवालों का हाल-चाल जाना.
यहीं नहीं सलमान ने जब-जब शाहरुख को मदद की जरूरत पड़ी तो वह उनके साथ खड़े दिखाई दिए. आर्यन को जमानत मिलने तक सलमान तीन बार शाहरुख से मिलने उनके घर पहुंचे थे. बता दें कि सलमान और शाहरुख बहुत अच्छे दोस्त हैं.
पूजा ददलानी
जब से आर्यन की गिरफ्तारी हुई थी, तब से मीडिया में शाहरुख और आर्यन के अलावा पूजा ददलानी का नाम छाया रहा. आज हर कोई पूजा ददलानी के बारे में अच्छे से जानता है. बता दें कि पूजा ददलानी शाहरुख खान की मैनेजर हैं और वह ज्यादातर समय शाहरुख के साथ ही रहती हैं.
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद पूजा ने एनसीबी दफ्तर से लेकर कोर्ट कचहरी तक कई सारे चक्कर लगाए. इस बीच एनसीबी ने पूजा ददलानी पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया. लेकिन इनसब का उनपर कोइ असर नहीं पड़ा. आर्यन को जमानत दिलाने में पूजा ददलानी का अहम योगदान था.
करण जौहर
फिल्म निर्माता करण जौहर का शाहरुख खान के साथ काफी अच्छा रिस्ता है और दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. बता दें कि जब ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई तो उस समय करण मुंबई में नहीं थे, लेकिन उन्हें जब यह बात पता चली तो वह तुरंत मुंबई वापस लौट आए और वकिलों की फौज लेकर शाहरुख के घर पहुंचे थे. यहीं नहीं आर्यन को जमानत मिलने पर करण जौहर ने ट्वीट कर खुशी भी जताई थी.
रवि सिंह
रवि सिंह शाहरुख खान के बॉडीगार्ड हैं और वो हर वक्त शाहरुख के साथ साए की तरह मौजूद रहते हैं. आर्यन की गिरफ्तारी से शाहरुख की मुश्किले बढ़ गई थी. इस समय शाहरुख के मैनेजर और गौरी खान को कोर्ट या एनसीबी दफ्तर ले जाना और लाना रवि की जिम्मेदारी थी. जिसे रवि ने बखूबी निभाया. वहीं, आर्यन को जमानत मिलने पर भी रवि ने ही आर्यन को जेल से घर तक सही सलामत लेके आए थे.
सतीश मानशिंदे
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान ने आर्यन को जमानत दिलाने की जिम्मेदारी जाने-माने वकिल सतीश मानशिंदे को दी. हालांकि सतीश मानशिंदे ने आर्यन को जमानत दिलाने की खूब कोशीश की लेकिन वह इसमें नाकाम रहे. इसके बाद आर्यन को जमानत दिलाने के लिए सिनियर वकिल अमित देसाई को हॉयर किया गया. हालांकि अमित देसाई भी आर्यन को जमानत नहीं दिला सके.
इसके बाद आर्यन के जमानत की जिम्मेदारी पूर्व अर्टानी जरनल मुकुल रोहतगी के कंधों पर थी. आखिरकार मुकुल रोहतगी आर्यन खान को जमानत दिलाने में सफल रहें. हालांकि आर्यन को जमानत दिलाने में इन तिनों वकिलों की भूमिका अहम रही.
जूही चावला
आर्यन को जमानत मिलने पर शाहरुख खान की दोस्त और बिजनेस पार्टनर अभिनेत्री जूही चावला ने साथ दिया. जूही चावला आर्यन के जमानत के वक्त उनकी गारंटर बनीं और अपनी दोस्ती को बखूबी अदा किया. वहीं, इसके साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स ने आर्यन को जमानत मिलने पर पोस्ट शेयर कर बधाइयां दी.