Sidharth Shukla: दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। एक्टर का जन्म 13 दिसंबर 1980 को हुआ था। जब भी उनका जन्मदिन आता है फैंस उन्हें याद कर मायूस हो जाते हैं। बता दें कि साल 2021 में एक्टर की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई थी। सिद्धार्थ ने अपनी मेहनत के दम पर एक मुकाम हासिल किया था। एक्टर ने बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
लेकिन आज हम इस आर्टिकल में ये बताने जा रहे हैं कि बिग बॉस के किन सितारों ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को कॉपी करने की कोशिश की। इस लिस्ट में विवियन से लेकर अभिषेक कुमार तक का नाम शामिल है।
1.विवियन डीसेना
कलर्स टीवी पर कई सीरियल कर फेमस हुए एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों बिग बॉस 18 के घर में नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले विवियन ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का नाम खुद से जोड़ा था। विवियन ने कहा था कि ‘हम दोनों ही थे जिन्होंने अब तक सही को सही और गलत को गलत बोला है और हम दोनों ही कलर्स के लाडले भी रहे हैं।’
2.अभिषेक कुमार
कलर्स टीवी के पॉपुलर शो उड़ारिया से अपनी पहचान बनाने वाले अभिषेक कुमार भी बिग बॉस 17 में नजर आए थे। इस दौरान अभिषेक ने भी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के नाम का इस्तेमाल किया था। अभिषेक ने कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कंपेयर किया जाना अच्छा लग रहा है।
3.फराह खान
बिग बॉस 18 के घर में बीते दिनों फराह होस्ट बनकर पहुंची थीं। इस दौरान फराह खान ने सिद्धार्थ शुक्ला के नाम का इस्तेमाल किया था। फराह ने बिग बॉस 18 के घर में करणवीर मेहरा की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से की थी और कहा था कि इन दोनों को ही घरवालों ने सबसे ज्यादा टारगेट किया है।
4.शिव ठाकरे
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे शिव ठाकरे ने भी एक बार दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का नाम लिया था। शिव ने प्रियंका चाहर चौधरी को ताने देते हुए कहा था कि वह बिग बॉस 13 के विजेता यानी सिद्धार्थ शुक्ला को कॉपी कर रही हैं।
5.सलमान खान
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान भी अक्सर शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का नाम लेते हुए नजर आते हैं। सलमान ने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड के एक एपिसोड में घरवालों की क्लास लगाते हुए दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेते हुए कंटेस्टेट को बताया था कि ‘मैंने आज तक उसके जैसी क्वालिटी किसी के अंदर नहीं देखी हैं। उसने अपने दम पर गेम जीता था।’