Posted inबॉलीवुड

शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पार्टनर को छोड़ किसी और पर आ गया इन सितारों का दिल, बिना तलाक के रहते हैं अलग

शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पार्टनर को छोड़ किसी और पर आ गया इन सितारों का दिल, बिना तलाक के रहते हैं अलग

मुंबई: कहते हैं न रिश्ते हैं जितनी जल्दी बनते हैं उससे कही ज्यादा जल्दी बिगड़ते हैं. वहीँ अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो यहां तो लोगों रोजाना प्यार होता हैं और ब्रेकअप होता हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने लव मैरिज करी, लेकिन इतना रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और ये जोड़िया एक-दूजे से अलग हो गए.

बता दे आपने तलाक लेकर एक -दूसरे से अलग होना तो अक्सर सभी ने सुना होगा. लेकिन, इंडस्ट्री में ऐसे भी कई कपल हैं जो बिना तलाक लिए ही एक- दूसरे से अलग हो चुके हैं.

अर्जुन रामपाल – मेहर जेसिया

बॉलीवुड अभिनेता हैंसम एक्टर अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया बीते कुछ समय से एक- दूसरे से अलग रह रहे हैं. इस कपल ने एक बयान जारी कर अपने तलाक का ऐलान किया था. हालांकि, अभी तक इनका तलाक नहीं हुआ है.

शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पार्टनर को छोड़ किसी और पर आ गया इन सितारों का दिल, बिना तलाक के रहते हैं अलग

अविनाश सचदेव – शालमली देसाई

टीवी के फेमस शो ‘इस प्यार को नाम दूं’ में ऑन-स्क्रीन देवर-भाभी जोड़ी एक-दूसरे के प्यार में पड़ कर रीयल लाइफ जोड़ी बन गई. अविनाश सचदेव और शालमली देसाई ने 12 जून, 2015 को शादी की थी. लेकिन शादी के दो सालों बाद जोड़े ने अलग होने का फैसला कर लिया.

शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पार्टनर को छोड़ किसी और पर आ गया इन सितारों का दिल, बिना तलाक के रहते हैं अलग

ये जोड़ियां शादी के कुछ दिनों बाद ही एक-दूजे से हो गए अलग,लेकिन अभी तक नहीं लिया तलाक

गुलजार-राखी 

फेमस गीतकार और कवि गुलजार ने साल 1973 में बॉलीवुड की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस राखी से शादी की थी. राखी पहले से ही तलाकशुदा थीं. शादी के कुछ साल बाद ही इस जोड़ी में मतभेद होने शुरू हो गए और शादी के एक साल बाद ही ये अलग हो गए. जिसके बाद से ये दोनों तलाक लिए बिना ही अलग हो गए.

शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पार्टनर को छोड़ किसी और पर आ गया इन सितारों का दिल, बिना तलाक के रहते हैं अलग

महिमा चौधरी – बॉबी मुखर्जी 

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने साल 2006 में पहले से ही तलाकशुदा आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से गुपचुप शादी रचा ली. इसके बाद महिमा चौधरी ने साल 2011 में इसे पब्लिकली कर दिया. जिसके बाद दोनों अलग हो गए. हालांकि, दोनों का अभी भी तलाक नहीं हुआ है.

शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पार्टनर को छोड़ किसी और पर आ गया इन सितारों का दिल, बिना तलाक के रहते हैं अलग

महिमा चौधरी ने तलाकशुदा आर्किटेक्ट से गुचुप रचाई थी शादी, फिर बिना तलाक के अब रह रहीं अलग

रणधीर कपूर-बबिता 

अपने जमाने के फेमस रणधीर कपूर-बबिता ने साल 1971 में सात फेरे लिए. यह हमेशा कहा जाता है कि कपूर परिवार ने बबीता को फिल्में छोड़ने के लिए कहा था. जिसके बाद से ही दोनों के बीच मुश्किलों शुरू हो गई. इसके बाद साल 1988 में रणधीर के गुस्से की समस्या और शराब की वजह से ये कपल हमेशा के लिए अलग हो गए. हालांकि अभी तक इनका तलाक नहीं हुआ.

शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पार्टनर को छोड़ किसी और पर आ गया इन सितारों का दिल, बिना तलाक के रहते हैं अलग

पुलकित सम्राट-श्वेता रोहिरा

एक्टर पुलकित सम्राट ने नवंबर 2014 में सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी. हालांकि शादी के एक साल बाद ही उनकी मैरिज लाइफ में परेशानियां आने लगी हैं, जिसके बाद नवंबर 2015 में यह कपल बिना तलाक लिए ही अलग हो गया.

शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पार्टनर को छोड़ किसी और पर आ गया इन सितारों का दिल, बिना तलाक के रहते हैं अलग

संगीता बिजलानी-मोहम्मद अजहरुद्दीन 

सलमान खान का पहला प्यार व एक्ट्रेस संगीता बिजलानी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1996 में शादी की थी. लेकिन साल 2010 में ये कपल अलग हो गया. हालांकि, इस जोड़ी ने भी कभी तलाक नहीं लिया.

शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पार्टनर को छोड़ किसी और पर आ गया इन सितारों का दिल, बिना तलाक के रहते हैं अलग