Bollywood: समलैंगिकता (Homosexuality) का अर्थ किसी व्यक्ति का समान लिंग के लोगों के प्रति यौन और रोमांसपूर्वक रूप से आकर्षित होना है। समलैंगिकता एक ही लिंग या जेंडर के सदस्यों के बीच रूमानी आकर्षण, यौन आकर्षण का यौन व्यवहार है। बदलते वक्त के साथ अब लोग समलैंगिक होने के बारे में खुलकर बात करने लगे हैं और धीरे-धीरे लोग इसे स्वीकार भी कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री और फैशन इंडस्ट्री भी कैसे पीछे रह सकती हैं। यहां भी इस तरह के तमाम लोग हैं जो खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वे गे या लेस्बियन हैं। इसके अलावा तमाम ऐसे भी हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वे समलैंगिक हैं। हालांकि उन्होंने इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारे शामिल हैं।
1.करण जौहर (Karan Johar)

करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज फिल्म निर्मात-निर्देशक है। जब भी इंडस्ट्री में समलैंगिक जैसा मुद्दा उठता है तो सबसे पहले करण जौहर का नाम लिया जाता है। करण ने अपनी आत्मकथा एन अनसूटेबल बॉय के रिलीज होने के बाद इशारों-इशारों में इस बात को स्वीकार किया था कि वह समलैंगिक हैं। उन्होंने अपनी किताब में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं।
2.मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra)

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। बॉलीवुड में कुछ ही डिजाइनर हैं जिन्होंने अलग मुकाम हासिल कर लिया है। इनमें से एक मनीष मल्होत्रा भी हैं जिन्होंने कई फेमस एक्ट्रेसेस के आउटफिट डिजाइन किए हैं। ऐसा कोई सेलेब्रिटी नहीं है जिसने उनके डिजाइन किए हुए कपड़े ना पहने हों। मनीष मल्होत्रा ने कई मौको पर इस बात को कबूल किया है कि वह गे हैं।
3.बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling)

बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) का असली नाम पकंज शर्मा है। वह बॉलीवुड (Bollywood) में एक ट्रांस इंडियन एक्ट्रेस हैं और कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बॉबी ने अपने कई इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा। यहां तक कि उन्हें घर में बुरी नजर से देखा जाता था। उन्होंने इस बात को कभी नहीं छिपाया कि वह गे हैं। कहा ये भी जाता है कि बॉबी डार्लिंग ने अपना सेक्स चेंज कराया है।
4.ईमान सिद्दीकी (Iman Siddiqui)

ईमान सिद्दीकी (Iman Siddiqui) पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और बिग बॉस 6 का हिस्सा रह चुके हैं। शो में बदतमीजी के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था। बिग बॉस में ईमान ने खुद इस बात को सभी के सामने कबूल किया था कि वह गे हैं। हालांकि जैसे ही वह शो से बाहर हुए तो वह मीडिया के सामने अपने गे वाले बयान से तुरंत पलट गए थे।
5.रोहित बहल (Rohit Bal)

रोहित बहल (Rohit Bal) भी बॉलीवुड (Bollywood) में एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने अपने समलैंगिक होने का खुद मीडिया के सामने स्वीकार किया था। रोहित ने कभी भी इस चीज को छिपाया नहीं। इसके अलावा मशहूर नोवल लेखक और कवि विक्रम सेठ (Vikram Seth) ने भी खुलकर इस बात को स्वीकार किया है कि वह एक समलैंगिक हैं। वहीं बॉलीवुड (Bollywood) में विद्या बालन और रानी मुखर्जी जैसी फेमस एक्ट्रेसेस के कपड़े डिजाइन करने वाले फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukerji) के बारे में भी यह सुना जाता है कि वह समलैंगिक हैं।
ये भी पढ़ें: “मुझसे नहीं हो पाएगा…” फैन के इस सवाल पर आगबबूला हुआ एमएस धोनी, दिया ऐसा जवाब सुनकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन