Film Actress

Film Actress : साल 2024 बीत रहा है। इस साल फिल्म इंडस्ट्री में कईं बेहतरीन फ़िल्में आई है। जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। वहीं, कुछ ऐसी फ़िल्में भी आई है जिसमें अभिनेत्रियों (Film Actress) ने ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। आज हम आपको साल 2024 में प्रमुख रूप से बॉलीवुड पर राज करने वाली उन अभिनेत्रियों (Film Actress) के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

1.कृति सेनन

Film Actress

यह साल फिल्म एक्ट्रेस (Film Actress) कृति सनन के लिए काफी कामयाबी लेकर आया है। कृति ने इस साल तीन फ़िल्में कि है और तीनों में उनकी एक्टिंग कि प्रशंसा हुई है। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, क्रू और दो पत्ती से कृति ने दर्शकों के दिलों में शानदार जगह बनाई है। कृति बॉलीवुड में टॉप कि एक्ट्रेस में शामिल हुई है।

2.श्रद्धा कपूर

Film Actress

इस साल श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 रिलीज हुई। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा ने अपना खूबसूरत अंदाज दिखाया। इसके अलावा इस साल एक्ट्रेस ने अपने वेस्टर्न से लेकर एथनिक लुक से लोगों का दिल जीता। एक्ट्रेस (Film Actress) श्रद्धा का सिंपल स्टाइल हमेशा लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहता है। श्रद्धा ने इस फिल्म के साथ कईं रिकॉर्ड बनाए थे। उनके किरदार ने फिल्म को नई उंचाईयों पर पहुंचाया है।

3.दीपिका पादुकोण

Film Actress

फाइटर, कल्कि 2898 ई. और सिंघम अगेन साल 2024 पूरी तरह से एक्ट्रेस (Film Actress) दीपिका पादुकोण के नाम रहा। जिन्होंने तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइटर में उन्होंने एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में अपनी दमदार परफॉर्मेंस दिखाई। वहीं, कल्कि 2898 ई. में उनके साइंस-फिक्शन अवतार ने दर्शकों को चौंका दिया।
सिंघम अगेन में दीपिका ने अपने दमदार और फायरब्रांड कॉप अवतार से एक्शन फ्रैंचाइज को नई ऊंचाइयां दीं। इसके साथ ही वह इस साल मां बनी थी।

4.करीना कपूर खान

Film Actress

अब बात करते हैं एक्ट्रेस (Film Actress) करीना कपूर खान की तो साल 2024 में करीना कपूर खान की 3 फिल्में आई। ‘सिंघम अगेन’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘क्रू’ ने मिलकर हिंदी में 358.27 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। तीनों ही फिल्मों में करीना ने दमदार प्रदर्शन किया था।

5.यामी गौतम

Film Actress

इस साल मशहूर एक्ट्रेस (Film Actress) यामी ने कई किरदारों में शानदार अभिनय किया और दर्शकों को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यामी का 2024 निजी और पेशेवर दोनों ही तरह से शानदार रहा। जहां एक तरफ उन्होंने अपने करियर में बड़ी सफलता हासिल की। वहीं दूसरी तरफ इस साल वह मातृत्व के सुख का भी अनुभव कर रही हैं, जिसने उनके जीवन को और भी खास बना दिया है।

यह भी पढ़ें : अय्यर-ईशान की वापसी, रोहित शर्मा बने कप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया