These-Film-Stars-Died-Of-Heart-Attack

Stars Died Of Heart Attack : हार्ट अटैक एक जानलेवा स्थिति है जो तब होती है जब आपकी नसें ब्लॉक हो जाती हैं। हर साल हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इस साल कई सेलेब्रिटीज (Stars Died Of Heart Attack) की इस वजह से मौत हो गई।

हार्ट अटैक ने हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज हीरो को हमसे छीन लिया, जिनके जाने से बॉलीवुड में मातम छा गया। आइए जानते हैं हार्ट अटैक की वजह से किन सितारों (Stars Died Of Heart Attack) की जान गई है।

राजू श्रीवास्तव

Stars Died Of Heart Attack

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हार्ट अटैक (Stars Died Of Heart Attack) से निधन हुआ था। राजू 58 साल के थे और अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए भी मशहूर थे। पिछले कुछ सालों में देश के कई युवा कलाकारों की हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो चुकी है।

सिंगर केके

Stars Died Of Heart Attack

मशहूर सिंगर केके मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके इस साल 31 मई को कोलकाता में म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। 53 साल के सिंगर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके की फिटनेस भी अच्छी मानी जा रही थी, लेकिन अचानक उनकी मौत हो गई।

सिद्धार्थ शुक्ला

Stars Died Of Heart Attack

रियलिटी शो बिग बॉस और टीवी सीरियल्स से इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला कादिल का दौरा पड़ने से निधन (Stars Died Of Heart Attack) हो गया था। 40 वर्षीय सिद्धार्थ अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर थे। लेकिन कम उम्र में ही उनकी मौत हो गई।

रीमा लागू

Stars Died Of Heart Attack

फिल्म इंडस्ट्री में ‘मां’ के किरदार से मशहूर हुईं रीमा लागू की भी दिल का दौरा (Stars Died Of Heart Attack) पड़ने से मौत हो गई थी। उन्होंने 18 मई 2017 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

श्रीदेवी

Stars Died Of Heart Attack

हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को हुआ था। वह दुबई के एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। कहा जाता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

पुनीत राजकुमार

Stars Died Of Heart Attack

कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार की अचानक मौत ने भी सभी को चौंका दिया। जिम में वर्कआउट करते समय उन्हें सीने में दर्द हो रहा था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन 46 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई।

अमित मिस्त्री

Stars Died Of Heart Attack

गुजरात के पॉपुलर एक्टर अमित मिस्त्री का भी 47 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया गया कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई। अपने करियर में उन्होंने कई पॉपुलर फिल्मों (Stars Died Of Heart Attack) में काम किया था।

इनमें क्या कहना, एक चालीस की लास्ट लोकल, 99, शोर इन द सिटी, यमला पगला दीवाना, बे यार, ए जेंटलमैन और अमेजन प्राइम सीरीज बंदिश बैंडिट्स जैसी फिल्में शामिल हैं।

राज कौशल

Stars Died Of Heart Attack

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन (Stars Died Of Heart Attack) हो गया था। बता दें कि राज कौशल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी। राज कौशल ने अपने करियर में कईं फिल्मों में काम किया था।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6..’, 12 छक्के-19 चौके, विराट जैसा जुनून, सहवाग जैसा स्टाइल! 13 साल के क्रिकेटर ने मात्र इतने गेंदों में ठोके 250 रन