Film Stars : फिल्म स्टार्स (Film Stars) हर दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बता रहे हैं जिन पर धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है। इस लिस्ट में कई सितारों के नाम शामिल हैं। इन सितारों पर जब धोखाधड़ी का आरोप लगा तो फैंस चौंक गए। आइए जानते हैं किन सितारों पर क्या आरोप लगे।
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि ऐसे किसी बॉलीवुड सितारे के परिवार के सदस्य पर गंभीर अपराध का आरोप लगा हो या वह जेल गया हो। ऐसे कई सितारे (Film Stars) हैं जो अपने किसी मामले की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड सितारों के बारे में।
1.रणबीर कपूर
बॉलीवुड के चहेते (Film Stars) सुपरस्टार रनबीर कपूर वैसे तो साफ़ छवि रखते हैं। लेकिन एक बार उन पर भी ED की गाज गिर चुकी है और महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी के केस में उनको भी इसके लिए तलब किया जा चुका है। हालांकि उन पर कोई आरोप नहीं लगा था। छत्तीसगढ़ के महादेव बैटिंग एप के केस में उनसे भी पूछताछ की गई थी।
2.ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म स्टार (Film Stars) ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू है। लेकिन वह निजी जिन्दगी को लेकर काफी सुर्खियाँ बटोर रही है। पनामा पेपर्स के सिलसिले में ईडी ने ऐश्वर्या का नाम भी उजागर किया था। इसके सिलसिले में उनसे भी पूछताछ की गई थी। ऐश्वर्या के साथ ही बच्चन परिवार से इस बारे में कई बार जांच और पूछताछ की जा चुकी है।
3.नोरा फतेही
बॉलीवुड की मशहूर डांसर और अभिनेत्री (Film Stars) नोरा फतेही अपनी अदाओं से सभी को मात देती है। लेकिन वह खुद भी एक धोखाधड़ी के मामले में फंस चुकी है। इसके लिए उन्हें ईडी ने तलब भी किया था। वह सुकेश के केस में फंसी थी।
4.रिया चक्रवर्ती
फिल स्टार (Film Stars) रिया चक्रवर्ती का नाम उस समय सुर्ख़ियों में आया जब सुशांत ने अपने घर में फांसी लगाकर जान ले ली थी। इस केस के अलावा उन पर धोखाधड़ी के आरोप भी लगे थे।
5.शिल्पा शेट्टी
जानी-मानी फिल्म स्टार (Film Stars) शिल्पा शेट्टी वैसे तो अपनी फिटनेस और शानदार रोल के लिए जानी जाती है। लेकिन एक बार उन पर भी धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है। एक इन्वेस्टमेंट कंपनी ने शिल्पा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इसके चलते शिल्पा से काफी पूछताछ भी की गई थी। वहीं उनके पति राज भी इस सिलसिले में काफी सुर्ख़ियों में रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भीख मांगकर खड़ा किया साम्राज्य, करोड़ों के बंगले और गाड़ियों का है काफिला, संपत्ति जानकर उड़ जाएँगे होश