माधुरी दीक्षित के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी ये फिल्में, मनहूस का टैग हटा कर बना दिया सुपरस्टार

Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। हालांकि, इंडस्ट्री में उनके शुरुआती कुछ साल अच्छे नहीं रहै। लगातार दो फ्लॉप फिल्म देने के बाद उनका करियर डगमगा गया था। लेकिन इसके बाद आई उनकी बैक टू बैक हिट फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया।

हाल ही मे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उनकी फिल्म दिल और बेटा के निर्देशक ने इंद्र कुमार ने खुलासा किया कि 80 के दशक में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को मनहूस लड़की के तौर पर जाना जाता था।

Madhuri Dixit को फिल्मों में नहीं लेना चाहते थे डायरेक्टर

Madhuri Dixit
Madhuri Dixit

इंद्र कुमार ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उस समय कोई भी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को फिल्मों में नहीं ले रहा था। उन्होंने कहा, उस समय, आमिर के पास केवल एक हिट फिल्म थी कयामत से कयामत तक, जबकि माधुरी स्टारर एक भी फिल्म नहीं चली थी। उन्हें मनहूस लड़की कहा जाता था। जब मैंने आमिर खान के साथ उन्हें दिल फिल्म के लिए साइन किया, तब भी सब ठीक था। लेकिन जब मैंने उन्हें बेटा के लिए भी साइन किया, तो सभी ने कहा, ‘पागल हो गया है तू, इसकी कोई फिल्म नहीं चल रही है।’

Madhuri Dixit का कहा जाता था बदकिस्मत लड़की

Madhuri Dixit
Madhuri Dixit

इंद्र कुमार ने आगे कहा, “उस समय तक एक इंटरव्यू सामने आ चुका था, जिसमें कहा गया था, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक बदकिस्मत लड़की है। वह जिस भी फिल्म में होती है, वह फ्लॉप हो जाती है।” फिर भी मैंने 1988 में माधुरी के साथ दिल और बेटा दोनों फिल्मों पर काम करना शुरू कर दिया। मुझे उन पर पूरा भरोसा था। मेरे दिल में कुछ ऐसा था जो कह रहा था, ‘यार, इसमें बात है, कुछ है इसमें।’

इन फिल्मों से चमकी Madhuri Dixit की किस्मत

Madhuri Dixit
Madhuri Dixit

तेजाब और राम लखन जैसी दो धमाकेदार फिल्म देने के बाद माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का फ्लॉप टैग गायब हो गया। उसके बाद मैं भी भाग्यशाली रहा। इन्द्र ने कहा, मैंनें अक्टूबर में फिल्म शुरू की और दिसंबर 1988 में तेजाब रिलीज हुई और जनवरी 1989 में राम लखन रिलीज हुई। माधुरी का जो बेचारी फ्लॉप वाला इंप्रेशन था, अब लोगों के नजरिए में उनके लिए बदलाव आया।

मेरा अगला शेड्यूल अक्टूबर से छह महीने बाद था, जब माधुरी वहां आईं, वह पहले से सुपरस्टार थीं। वह स्टार बनने के बाद वह पहले दिन से ही जमीन से जुड़ी हुई थीं और आज भी हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: 335 करोड़ के मालिक हैं धर्मेंद्र, लेकिन इस वजह से सनी देओल और बॉबी को नहीं देंगे अपनी प्रॉपर्टी में से फूटी कौड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, शमी नहीं ये खूंखार गेंदबाज करेगा रिप्लेस, गंभीर ने भी लगाई मुहर!