Films On Friday : दिसंबर में कई बड़ी फिल्में स्क्रीन पर आने वाली हैं। इनमें वनवास, मुफासा और बेबी जॉन जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। लेकिन 20 दिसंबर वो दिन होगा जब दो फिल्में (Films On Friday) आपस में टकराएंगी। एक शाहरुख खान से जुड़ी है तो दूसरी नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म है। वैसे अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है।
फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का कारोबार पूरा कर लिया है। फिल्म को अभी भी खूब प्यार मिल रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो ये फिल्म जनवरी से पहले बॉक्स ऑफिस से नहीं हटने वाली है। इस बीच दिसंबर में भी कई बड़ी फिल्में शेड्यूल हैं।
20 दिसंबर को रिलीज होगी मुफासा और वनवास
20 दिसंबर वो दिन होगा जब दो बड़ी फिल्में (Films On Friday) आपस में टकराएंगी। क्योंकि इस दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। पहली अनिल शर्मा की फैमिली ड्रामा वनवास, जिसमें उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दूसरी शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान की मुफासा है।
बॉक्स ऑफिस पर वनवास बनाम मुफासा देखने को मिलेगी। मुफासा जहां बच्चों को पसंद आने वाली है, वहीं वनवास परिवार के साथ देख (Films On Friday) सकते हैं।
दोनों ही फिल्में पिता-पुत्र के रिश्ते को दर्शाती
इन दोनों फिल्मों (Films On Friday) के जरिए दर्शक पिता-पुत्र के रिश्ते के अलग-अलग पहलुओं को समझ और महसूस कर पाएंगे। दोनों फिल्मों की कहानी और कनेक्शन को लेकर लोग काफी उत्सुक हैं। जबकि वनवास पारिवारिक रिश्तों के चित्रण से दिल को छूने का वादा करती है। अब इन दोनों फिल्मों में एक और बात कॉमन है। दोनों ही फिल्में पिता-पुत्र के रिश्तों की गहराई को दर्शाती हैं।
मुफासा में SRK और आर्यन की आवाज का जादू
मुफासा में शाहरुख और आर्यन की आवाज सुनाई देगी। दरअसल शाहरुख खान, महेश बाबू और अर्जुन दास ने मुफासा: द लॉयन किंग को हिंदी, तेलुगु और तमिल वर्जन में आवाज दी है। अब देखना यह है कि दर्शकों को कौन सी फिल्म पसंद आती है।
फैंस इन फिल्मों (Films On Friday) की कहानी और इमोशनल कनेक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुफासा पर्दे पर शाहरुख और आर्यन के रियल लाइफ बॉन्ड की झलक दिखाती है।
वनवास में पारिवारिक आकर्षण रहेगा खास
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और निर्मित वनवास एक बहुप्रतीक्षित फिल्म (Films On Friday) होने जा रही है। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर के साथ दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर भी हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म अपनी आकर्षक कहानी और दमदार अभिनय से दर्शकों को आकर्षित करेगी।
फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियो द्वारा समर्थित है और यह 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ (Films On Friday) होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दर्शक इन दोनों आकर्षक कहानियों को कैसा रिस्पॉन्स देते हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: अंतिम 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 19 खिलाड़ियों को मिला मौका