Pan Masala Ads
Pan Masala Ads

Indian Actors: विज्ञापन कंपनियां हमेशा से ही बॉलीवुड (Actor) की लोकप्रियता का फ़ायदा उठाती रही हैं। वे उनसे अपने उत्पादों का विज्ञापन करवाकर मोटा मुनाफ़ा कमाती हैं, पान मसाला बनाने वाली कंपनियाँ भी यही करती हैं,पान मसाला के विज्ञापनों को लेकर हमेशा बहस होती रहती है. कई अभिनेताओं को तंबाकू और पान मसाला के विज्ञापन के लिए ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा है। आज हम ऐसे अभिनेताओं के बारे में जानेंगे जिन्होंने पान मसाला का विज्ञापन करने से मना कर दिया है।

इस बड़े अभिनेता ने लात मारी

Bollywood Actor Amitabh Bachchan
Bollywood Actor Amitabh Bachchan

(Actor) अमिताभ बच्चन भी तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन से परहेज करते हैं. दरअसल, एक बार वह एक विज्ञापन में नजर आए थे, लेकिन इसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके फैन्स ने उनसे पूछा था कि उन्हें ऐसे विज्ञापन करने की क्या जरूरत है? जिसके बाद उन्होंने ऐसे विज्ञापन करना बंद कर दिया.

Also Read… गर्लफ्रेंड को सूटकेस में डालकर हॉस्टल पंहुचा छात्र, VIDEO देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

साउथ के स्टार ने भी ठुकराया

South Actor Allu Arjun
South Actor Allu Arjun

साउथ (Actor) अल्लू अर्जुन ने हाल ही में एक तंबाकू कंपनी का विज्ञापन ठुकरा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विज्ञापन ठुकराने के पीछे एक्टर ने वजह बताई कि वह उन चीजों का प्रचार नहीं करते जिनका वह इस्तेमाल नहीं करते। बताया जाता है कि इसके लिए उन्हें करोड़ों का ऑफर मिला था.

इस स्टार ने भी रखा समाज का ख्याल

(Actor) आमिर खान के बारे में कहा जाता है कि वह ऐसे किसी भी विज्ञापन के लिए काम नहीं करते जो समाज के लिए अच्छा न हो या प्रासंगिक न हो. वह तंबाकू जैसे विज्ञापनों से भी दूर रहते हैं.

इस एक्टर ने भी किया मना

(Actor) जॉन अब्राहम प्रकृति प्रेमी अभिनेताओं में से एक हैं. वह प्रकृति के संरक्षण के लिए भी अपनी आवाज उठाते रहते हैं। जॉन अब्राहम जहां ऐसे विज्ञापनों का विरोध और आलोचना करते हैं, वहीं वह खुद ऐसे विज्ञापनों से दूर रहते हैं.

इस दिग्गज ने तुरंत ठुकराया ऑफर

 Anil Kapoor
Anil Kapoor

अनिल कपूर को एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी. अनिल ने तुरंत इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. अनिल कपूर ने हमेशा स्वस्थ जीवन और स्वस्थ खाने को बढ़ावा दिया है. वह अपने मूल्यों को पैसे से ऊपर रखते हैं। वह ब्रांड एंडोर्समेंट को सावधानी से चुनते हैं.

लालच में नहीं आए ये एक्टर

एक इंटरव्यू में (Actor) कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैंने पान मसाला का विज्ञापन करने से मना कर दिया था. उन्होंने मुझे कई चीजों का लालच दिया, लेकिन मैं कभी ऐसा करने के लिए लालच नहीं हुआ।” उन्होंने आगे कहा कि मैंने सही फैसला लिया है, सुरक्षा पहले आती है।

Also Read…‘मुहं में मिर्च डाल देती थी….’ बचपन में लड़कों से बात करने की थी मनाही, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने गिनाए अपनी मां के अत्याचार