बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया

बॉलीवुड में तीन खान आज भी राज करते हैं। इनकी अधिकतर फ़िल्म सुपरहिट साबित होती हैं। बॉलीवुड के ये तीन खान को कौन नही जानता है जी हाँ, ये तीन खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान हैं। जिनके साथ प्रोड्यूसर फ़िल्म कर के करोड़ों रुपए कमाते हैं। लेकिन खान सर नेम सफलता का कारण नही होता है। क्योंकि बॉलीवुड में ऐसे कई खान हैं. जिनका करियर फिल्मी दुनिया से फ्लॉप हो गया है।

फरदीन खान

बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया

फरदीन खान बॉलीवुड के सुपरस्टार फिरोज खान के बेटे हैं। लेकिन जो मुकाम इनके पिता जी हासिल किए ये नही कर पाए। फरदीन खान 1998 में फ़िल्म ‘प्रेम अगन’ से डेब्यू किये थे, लेकिन फिल्मी दुनिया में इनका करियर सफल नही रहा और यह कुछ ही फिल्में हिट दिए हैं।

शादाब खान

बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया

शादाब खान को आज बहुत कम लोग ही जानते होंगे। शादाब 1997 में फ़िल्म ‘ राजा की आयेगी बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किये थे। बता दे शादाब मशहूर अभिनेता अमजद खान के बेटे हैं।

फैजल खान

बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया

फैजल खान बॉलीवुड के सुपस्टार आमिर खान के छोटे भाई हैं। फैजल 1994 में फ़िल्म “मदहोश” से डेब्यू किये थे। वहीं फ़िल्म मेला में फैजल आमिर खान के साथ थे। लेकिन फैजल अपने भाई आमिर खान की तरह बॉलीवुड में कदम नही जमा पाए। उन्हें कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में देखा गया है।

जायद खान

बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया

जायद खान बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान के बेटे हैं। जायद सन 2004 में फ़िल्म ‘ चुरा लिया है तुमने ‘ फ़िल्म से डेब्यू किये थे। शादी नंबर 1, फाइट क्लब और युवराज जैसी फिल्में करने वाले जायद ने भी अपने फिल्मी करियर में फ्लॉप फिल्में अधिक दी है।

सरफराज खान

बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया

बॉलीवुड के महान एक्टर कादर खान के बेटे हैं। इन्हें शायद ही कोई जानता हो। सरफराज, सलमान खान की फ़िल्म ‘तेरे नाम’ और ‘मैंने दिल तुझको दिया’ जैसी कुछ फिल्मों में दिखाई दिए थे, लेकिन अपने पिता की तरह फिल्मों में अपनी जगह नहीं बना सके।

शहजाद खान

बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया
Shehzad Khan Photo

शहजाद खान मशहूर एक्टर और विलेन अजीत के बेटे हैं। यह अपने पिता की नकल कर लोकप्रिय हुए थे। वे ‘अंदाज अपना अपना’ में भी नजर आए थे। हालांकि फिल्मों में उनका करियर फ्लॉप ही रहा है।

इमरान खान

बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया

इमरान खान एक्टर आमिर खान के भतीजे है। इमरान ने फ़िल्म “जाने तू या जाने ना” से अपना फिल्मी कैरियर शुरू किए थे और इनकी शुरुआत सफल भी रहा लेकिन बाद में कोई खास नही कर सके।

अरबाज खान

बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया

अरबाज खान बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई है। लेकिन अरबाज ने अपने कैरियर में कोई भी फ़िल्म हिट नही दिए हैं। हालांकि यह अपने भाई सलमान खान के फिल्मो में साइड रोल वाले एक्टर के रूप में दिखे है। लेकिन बतौर एक्टर अरबाज को कामयाबी नहीं मिल पाई।

सोहेल खान

बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया

सोहेल खान सलमान खान के छोटे भाई है। लेकिन इनका बॉलीवुड में कैरियर फ्लॉफ रहा। सोहेल बॉलीवुड में 2002 में फ़िल्म ” मैंने दिल तुझको दिया” से डेब्यू किये थे। लेकिन वह सफल नही हो सके।

साहिल खान

बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया

साहिल खान का फ़िल्मी कैरियर एकदम खराब रहा। इन्होंने फ़िल्म ‘स्टाइल’ से डेब्यू किये थे। यह बी ग्रेड की फिल्में भी कर चुके हैं। एक्ट्रेस निगार खान से शादी की वजह से वे चर्चा में आए थे, लेकिन सालभर में उनका तलाक भी हो गया।

कमाल राशिद खान

बॉलीवुड के वो खान जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया

हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) ने ‘देशद्रोही’ से डेब्यू किया था। उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई। फिलहाल वे फिल्म समीक्षक के रूप में काम करते हैं।

ये भी पढ़े: सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड के ये सितारे समाज कल्याण के लिए चला रहे हैं संगठन!