These-Pakistani-Stars-Will-Enter-Bollywood-Again-After-7-Years

Bollywood: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच आपसी मतभेद कितने भी हो, लेकिन भारत में जितना प्यार बॉलीवुड (Bollywood) के सितारों को मिलता है उतना ही पाकिस्तानी स्टार्स (Pakistani Stars) को भी मिलता है। लेकिन 7 साल पहले घटी एक घटना के बाद भारत में सीमा पार के सितारों की एंट्री बैन हो गई जिससे कई लोगों को निराशा हुई। लेकिन लंबे इंतजार के बाद अब एक गुड न्यूज आ रही है कि जल्द ही पाकिस्तानी सितारों (Pakistani Stars) की भारत में एंट्री हो सकती है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारतीय फैंस के वो कौन से चहेते सितारों है जिन्हें वो भारत में काम करते हुए देखना चाहते हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने हटाया Pakistani Stars से बैन

इन पाकिस्तानी सितारों की होगी Bollywood में वापसी
इन पाकिस्तानी सितारों की होगी Bollywood में वापसी

बता दें कि भारत (India) में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने पाकिस्तानी स्टार्स (Pakistani Stars) पर से बॉलीवुड (Bollywood) में बैन लगाने की याचिका खारिज कर दी है। याचिका में भारतीय नागरिकों, कंपनियों और आर्गनाइजेशन को अपने प्रोजेक्ट में पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स, म्यूजिशियन और टेक्नीशियन को शामिल करने से रोकने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा कि सांस्कृतिक सद्भाव, एकता और शांति को बढ़ावा देना जरूरी है। आर्ट, म्यूजिक, स्पोर्ट्स कल्चर और संस्कृति जैसी गतिविधियां राष्ट्रीयताओं से परे हैं और शांति में योगदान करती हैं। भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की याचिका खारिज कर दी।

1.आतिफ असलम (Atif Aslam)

Atif Aslam
Atif Aslam

पाकिस्तानी एक्टर (Pakistan) आतिफ़ असलम (Atif Aslam) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को दीवाना बनाया है। आतिफ़ ने बॉलीवुड (Bollywood) में भी कई सुपरहिट गाने गाए हैं। भारत में भी आतिफ़ असलम के काफी चाहने वाले हैं। आतिफ लाखों लड़कियों का क्रश हैं। भारत में फ़ैस आतिफ को बहुत मिस करते हैं।