शादी के बाद पहली लोहड़ी सेलिब्रेट करेंगी बॉलीवुड की ये पंजाबी जोड़ियां, परिणीति से लेकर कियारा तक का नाम है शामिल

Bollywood: बॉलीवुड सेलेब्स की शादी, उनके लाइफस्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और उनसे जुड़ी हर चीज काफी चर्चा में रहती है। साल 2023 में बी टाउन के कई सितारे शादी के बंधन में बंधे। परिणीति-राघव, सिद्धार्थ-कियारा से लेकर इरा-नुपुर तक की शादी बी टाउन में कई शादियां टॉक ऑफ द टाउन बनी रहीं। इनमें से कुछ सेलेब्स ने ग्रैंड वेडिंग को चुना तो वहीं कुछ ने वेडिंग फंक्शन से लेकर आउटफिट्स तक सब कुछ कैजुअल रखा।

वहीं आज देशभर में लोहड़ी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाएगा। बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसी पंजाबी जोड़ियां हैं, जो इस साल पहली बार कपल के तौर पर साथ में लोहड़ी का त्योहार मनाने जा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं बी-टाउन की उन जोड़ियों के बारे में।

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा

बॉलीवुड (Bollywood) और राजनीति की इस जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं और प्यार से इन्हें ‘रागनीति’ बुलाते हैं। दोनों पिछले साल 24  सितंबर उदयपुर के लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों की शादी खूब लाइमलाइट में रही थीं। इस बिग फैट पंजाबी वेडिंग में परिणीति-राघव का लुक और वेन्यू के डेकोरेशन सब कुछ काफी सटल था। परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ फोटोज शेयर कर कपल गोल्स देती रहती हैं। इस साल ये कपल अपनी पहली लोहड़ी मनाने की तैयारी में हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी

बॉलीवुड (Bollywood) की ये लव स्टोरी आज के समय में लगभग सभी की फेवरेट रियल लाइफ लव स्टोरीज में से एक है। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवानी (Kiara Advani) की शादी भी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी। दोनों ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी। कपल जब भी साथ में स्पॉट होते हैं, इनकी तस्वीर वायरल होने में देर नहीं लगती है। दोनों इस साल साथ में अपनी लोहड़ी सेलिब्रेट करने जा रहे हैं और फैंस को इनकी लोहड़ी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।

सोनाली-आशीष

इस लिस्ट में बॉलीवुड (Bollywood) की एक और जोड़ी का नाम शामिल है। ‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस सोनाली की शादी भी पिछले साल काफी चर्चा में रही। सोनाली (Sonali) और आशीष (Ashish) ने जून में शादी की थी। दोनों की शादी में इंडस्ट्री के कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। सोनाली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपनी शादी को हमेशा से प्राइवेट रखना चाहती थीं। ये कपल भी इस साल साथ में अपनी पहली लोहड़ी मनाने जा रहा हैं।

ये भी पढ़ें: VIDEO: संजय दत्त ने 41 साल बाद किया अपने पितरों का पिंडदान, विधि-विधान संग करते दिखे मंत्रोच्चारण

VIDEO: बस में रिंकू सिंह बने घटिया हरकतों का शिकार, हुआ कुछ ऐसा, आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन, VIDEO वायरल