हिना खान को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, देखते ही फेर लेती हैं मुंह

मुंबई: टीवी की सबसे स्टाइलिश व बोल्ड एक्ट्रेस हिना खान आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. वहीं हिना खान के सबसे स्पेशल डे उनके दोस्त व फैंस उन्हें बधाईयां देने जुट गए हैं. वैसे तो हिना खान टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक सभी से अच्छी बनती हैं, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनसे उनकी बिलकुल भी नहीं बनती है. वहीँ ये कलाकार एक-दुसरे की शक्ल तक नहीं देखना चाहते हैं.

हिना खान को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, देखते ही फेर लेती हैं मुंह

करण मेहरा

सबसे लम्बे टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में हिना ने अक्षरा और करण ने नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाया था. हालांकि, शो के दौरान दोनों के बीच खूब तनातनी रही थी. जिसकी वजह से ये आज भी एक दूसरे को नापसंद करते हैं. वहीं पब्लिक प्लेस पर दिखने पर एक-दुसरे को इग्नोर कर देते हैं.

हिना खान को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, देखते ही फेर लेती हैं मुंह

अर्शी खान

‘बिग बॉस 11’ की नॉटी गर्ल अर्शी खान को लेकर हिना ने अपशब्द कहे थे. वहीं हिना ने ये भी कहा कि घर से बाहर जाने के बाद वह कपड़े फाड़-फाड़कर काम मांगेगी. इसी को लेकर दोनों के बीच बढ़ी दूरियां आज भी बरकरार हैं. यह अब एक-दुसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं.

हिना खान को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, देखते ही फेर लेती हैं मुंह

कृति खरबंदा

हिना खान ने बिग बॉस में रहकर टॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर निशाना साधा था. जिसे लेकर कृति खरबंदा उन पर बरसती देखी गईं. वहीँ इस वाकये के बाद दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.

हिना खान को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, देखते ही फेर लेती हैं मुंह

करण पटेल

टीवी एक्टर करण पटेल और हिना खान के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही है. दोनों के बीच का कोल्ड वॉर कभी खत्म नहीं होता है. करण के पोस्ट से अक्सर इनकी दुशमनी जाहिर होती रहती हैं.

हिना खान को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, देखते ही फेर लेती हैं मुंह

दिव्या अग्रवाल

बिग बॉस ओटीटी’ की विनर दिव्या अग्रवाल भी हिना खान के दुश्मनों की लिस्ट शामिल हैं. दिव्या, हिना के खास दोस्त प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं.

हिना खान को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, देखते ही फेर लेती हैं मुंह

शिल्पा शिंदे

बिग बॉस’ के दौरान हिना खान और शिल्पा शिंदे की लड़ाई लोगों को खूब पसंद आई थी. जिसके बाद से ये हसीनाएं आज भी एक-दूसरे को इग्नोर करती देखी जाती हैं.

हिना खान को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, देखते ही फेर लेती हैं मुंह