Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे स्टार हैं जो अपनी एक्टिंग को प्रोफेशन के रूप में लेते हैं और कुछ लोग इसे जुनून मान लेते हैं। इंडस्ट्री में कई एक्टर्स रहे हैं उन्हें अपने फिल्मी करियर को उस मुकाम पर पहुंचाया जो कर पाना बेहद मुश्किल है। वहीं बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार भी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर राज करते हैं। इनकी फिल्में रिलीज होने के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और अपने किरदारों को अमर कर दिया हैं। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में इतनी फिल्में की है जो हमारी कल्पना से परे है।
1.शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) का। उन्हें स्टीरियोटाइपिकल फनीमैन कहें या बॉलीवुड का खलनायक। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने विलेन से लेकर कॉमिक किरदार निभाए हैं और अपने किरदार से एक अलग छाप छोड़ी। शक्ति ने अपने दोनों किरदार से लोगों का मनोरंजन किया। अपने साढ़े चार दशकों के लंबे करियर में 700 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।