Bollywood: जो आया है वो तो जाएगा कि ये इस दुनिया का दस्तूसर है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ भी है। पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस की कमान सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर,अक्षय और अजय देवगन ने संभाली। तो वहीं अब रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे स्टार्स इंडस्ट्री की कमान संभाल रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड (Bollywood) की नई पीढ़ी ये कमान संभालने के लिए तैयार है।साल 2025 में कई स्टार किड़्स एक्टिंग की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए खड़े हैं। चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन स्टार किड्स के बारे में जो साल 2025 में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
1.आर्यन खान
बॉलीवुड (Bollywood) के किंग यानी शाहरुख खान काफी लंबे समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। आज भी फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन कहते हैं ना कि चमकता सूरज भी ढलता है। अब उनके बेटे उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि आर्यन खान अपने निर्देशन के डेब्यू को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं।नए साल में वे अपनी वेब सीरीज स्टारडम में निर्देशन की बागडोर संभालते दिखेंगे। आर्यन को लेकर हमेशा ही ये कयास लगाए जाते थे कि वे भी अपने पिता की तरह एक्टिंग करेंगे, लेकिन उन्होंने निर्देशन की राह चुनकर आर्यन ने सभी को चौंका दिया है।
2.इब्राहिम अली खान
बॉलीवुड (Bollywood) के नवाब यानी सैफ अली खान काफी लंबे समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। आज भी उनका जलवा बरकरार है। फैंस उनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं। वहीं अब उनकी विरासत के उनके बेटे इब्राहिम अली खान आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मात्र 23 साल की उम्र में वह इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि इब्राहिम खान करण जौहर की फिल्म सरजमी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे। फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
3.राशा थडानी
बॉलीवुड (Bollywood) मे 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन का चार्म अभी भी बरकरार है। फैंस उनकी एक्टिंग के आज भी दीवाने हैं। लेकिन अब उनकी बेटी राशा थडानी उनकी एक्टिंग की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। मां की तरह अपनी खूबसूरती के लिए चर्चित राशा नए साल में निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म आजाद से एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने जा रही हैं।
बता दें कि राशा की उम्र अभी 19 साल है और फैंस उन्हें फिल्मों में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं इसके अलावा संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी इस साल इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं। वहीं अनन्या पांडे के कजन अहान पांडे और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी राशा थडानी के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगे।