These-Tv-Beauties-Are-Crazy-About-Salman-Khan-Bhaijaan-Himself-Praises-Him

Salman Khan: बॉलिवुड के सुल्तान माने जाने वाले सलमान खान ने वैसे तो अभी तक शादी नहीं की है लेकिन कई हसीनाएं हैं जो सलमान खान की दीवानी हैं। खुद कई बॉलिवुड एक्ट्रेस ने खुले मंच से कबूला है कि उनके दिल में सलमान खान बसते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान की दीवानगी सिर्फ बॉलिवुड एक्ट्रेस के बीच में नहीं बल्कि कई  टीवी एक्ट्रेस भी सलमान खान की फैन हैं।

टीवी सीरियल्स में काम करने वाली कुछ ऐसी हसीनाएं भी हैं जो सलमान के इशारों पर नाचती हैं। इतना ही नहीं ये हसीनाएं सलमान खान को भी काफी पसंद है जिस कारण सलमान भी इनकी तारीफें करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आइए जानते हैं की आखिर कौन हैं ये हसीनाएं जो सलमान की दीवानी हैं।

1. शहनाज गिल

Salman Khan
Salman Khan

अपने चुलबुले अंदाज से फैंस का दिल जीत लेने वाली शहनाज को सलमान खान (Salman Khan) से काफी सपोर्ट मिलता है और शहनाज भी हर मुसीबत में सलमान को ही याद करती हुई नजर आती हैं। बिगबॉस के दौरान भी सलमान और शहनाज के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी तो वहीं बाद में सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सलमान खान पहले शहनाज को गले लगाते हैं और फिर वो उनकी गर्दन पर एक किस भी करते हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला     की मौत के समय भी सलमान शहनाज को काफी सपोर्ट करते हुए नजर आए थे।

2. अंकिता लोखंडे

Salman Khan
Salman Khan

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रही अंकिता लोखंडे और सलमान (Salman Khan) के बीच काफी अच्छा रिश्ता है। बिग बॉस -17 में भी जब अंकिता बाहर हो गई थी तो सलमान काफी हैरान नजर आ रहे थे। साथ ही उन्होंने मंच से इस बात को कबूला था कि उन्हें हमेशा लगता था कि अंकिता ही जीतेंगी। वहीं इस दौरान अंकिता ने भी खुद इस बात को कबूला था कि पूरे शो में सलमान ने कई बार उनकी मदद की है।

3. जैस्मिन भसीन

Salman Khan
Salman Khan

‘दिल से दिल तक’ और ‘नागिन’ जैसे सीरियलस में काम कर चुकी जैस्मिन और सलमान खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। साथ ही जैस्मिन सलमान खान (Salman Khan) की काफी बड़ी फैन भी हैं। बिग बॉस-14 में जब जैस्मिन आई थी तो तब सलमान खान कई बार जैस्मिन को अच्छी एडवाइस देते हुए और काफी सपोर्ट करते हुए नजर आए थे। वहीं सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार जैस्मिन को टीवी इंडस्ट्री की कटरीना कैफ भी कहा था।

4. हिना खान

सलमान खान के हाथों की कठपुतली हैं Tv की ये 5 मशहूर एट्रेसेस, फेम पाने के लिए कुछ भी करने को हो जाती हैं राजी

कई हिंदी सीरियल में काम कर चुकी हिना खान बिगबॉस के सीजन 11 में नजर आई थी। इस दौरान दर्शकों को हिना और सलमान (Salman Khan) की कैमिस्ट्री काफी पसंद आई थी। शो के दौरान हिना और सलमान (Salman Khan) एक दूसरे से बड़े ही अदब से बात करते हुए नजर आए थे। तो वहीं सलमान खुद हिना खान की कई बार तरीफें करने से खुद को नहीं रोक पाते थे। शो के दौरान ही एक बार सलमान खान ने हिना की तारीफ करते हुए कहा था कि हिना अब तक की असली ‘बहू बनी बेब’ हैं।

5. दीपिका ककड़

सलमान खान के हाथों की कठपुतली हैं Tv की ये 5 मशहूर एट्रेसेस, फेम पाने के लिए कुछ भी करने को हो जाती हैं राजी

‘ससुराल सिमर का’ शो से हिट हुई दीपिका ककड़ भी सलमान खान (Salman Khan) को काफी पसंद करती हैं। वहीं ये एक्ट्रेस बिगबॉस-13 की विजेता भी रही थी। शो के दौरान और विनर घोषित होने के बाद भी सलमान दीपिका की खूब तारीफें करते हुए नजर आए थे। सलमान ने एक बार तो उन्हें “टीवी की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री” भी कह दिया था।

दिलजीत दोसांझ ने अपने करियर को किया तबाह, कर दी ऐसी गलती कि एक्ट्रेस ने मांगे लाखों रूपये, प्रॉपर्टी भी देने की रखी डिमांड

"