These Two Bollywood Films Are Going To Release On Diwali 2024
These two Bollywood films are going to release on Diwali 2024
Bollywood Films : बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Films) में क्लैश का नाम काफी पुराना है. कोई भी त्यौहार या राष्ट्रीय छुट्टी पर दो फिल्मों का रलीज हो आते हैं. दो बड़े सुपरस्टार्स कि फिल्मों का एक साथ रिलीज होना इन दिनों आम बात हैं. पहले के समय में अगर कोई एक्टर अपनी फिल्म रिलीज कर रहा होता तो तो दूसरा एक्टर भूल कर भी उस दिन अपनी फिल्म रिलीज नहीं करता था. लेकिन आज कल फिल्मों के क्लैश ट्रेंड सा चल निकला हैं.
इस दिवाली 2024 में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों (Bollywood Films) का क्लैश होने वाला है. जिसमें अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ शामिल हैं.

1. सिंघम अगेन

Bollywood Films

फिल्म (Bollywood Films) सिंघम अगेन का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया था. जिसे दर्शकों ने शानदार बताया गया हैं. ट्रेलर से फिल्म के बारे में पता चलता हैं. इस फिल्म में एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का भी हैं. पहले यह फिल्म जहां स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करने कि तैयारी थी लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था. क्योंकि पहले खबर थी कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त पर आने वाली है इसलिए टाला गया था.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म (Bollywood Films) सिंघम अगेन में अजय देवगन लीड रोल में होंगे. वहीं दीपिका, करीना कपूर, टाइगर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आने वाले हैं. 15 अगस्त 2014 को फिल्म सिंघम रिटर्न्स रिलीज हुई थी. जिसके डायरेक्टर रोहित शेट्टी ही थे. फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म सिंघम रिटर्न्स का बजट 105 करोड़ रुपये था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 216.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था.

2. भूल भुलैया 3

Bollywood Films
वहीं, अगर फिल्म (Bollywood Films) भूल भुलैया 3 कि बात करें तो इसका निर्देशन अनीस बज़मी ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आएंगे. इस साल 1 नवंबर 2024 को ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ भी 1 नवंबर को ही रिलीज होंगी. यानी यह महाक्लैश होने वाला है. इस फ्रेंचाईज की पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.  20 मई 2022 को फिल्म भूलभुलैया 2 रिलीज हुई थी. इसके डायरेक्टर अनीस बाज़मी ही थे.
फिल्म (Bollywood Films) में कार्तिक आर्यन, राजपाल यादव, तब्बू और कियारा अडवानी अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म भूल भुलैया 2 का बजट 80 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 265.5 करोड़ का वर्ल्ड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था. इस फिल्म (Bollywood Films) कि ख़ास बात यह है कि फिल्म के पहले पार्ट में विद्या बालन का किरदार था जो इस फिल्म के तीसरे पार्ट में भी रखा गया हैं. अब देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिसर पर कैसा प्रदर्शन कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जिन्होंने पढ़ना तो दूर School तक की नहीं देखी शक्ल, नाम जानकर रह जाएंगे दंग