Actor: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों में किसिंग सीन आम बात है. फिल्मों में यह चलन काफी पुराना है और आजकल किसिंग सीन ज्यादा देखने को मिलते हैं. फिल्मों में किसिंग सीन को लेकर कई विवाद भी हो चुके हैं. आपको आगे बता दें कि 69 साल का यह (Actor) बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को किस करना चाहता था.
जानें कौन था 69 साल का विलेन

बता दें की 69 ईयर का ये (Actor) कोई और नहीं अन्नू कपूर हैं. बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अन्नू कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में की थी. बासु चटर्जी की 1984 में आई फिल्म ‘एक रुका हुआ फैसला’ में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी. उन्होंने फिल्म ‘मंडी’ से फिल्मों में काम करना शुरू किया और फिर कभी नहीं रुके।
अब तक वे 100 से ज़्यादा फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. मनोरंजन जगत में उनका सफ़र 45 साल से भी ज़्यादा लंबा रहा है. वहीं साल 2011 में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म की ‘सात खून माफ’ आई थी. इसमें तमाम स्टार्स ने काम किया था.
Also Read…
यहां एक्ट्रेस को करना चाहता था किस

फिल्म ‘सात खून माफ’ में प्रियंका चोपड़ा और अन्नू कपूर अहम भूमिका में थे. फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा को (Actor) के साथ किसिंग और इंटीमेट सीन फिल्माने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने अन्नू कपूर के साथ किसिंग सीन करने से साफ मना कर दिया था.
खबर है कि प्रियंका चोपड़ा का मानना था कि अन्नू कपूर एक उम्रदराज एक्टर और तीन शादियां और 3 बच्चों के पिता भी हैं. प्रियंका चोपड़ा के इस बयान से अन्नू कपूर नाराज हो गए और उन्होंने सेट पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
क्या बोले अन्नू कपूर?
EP-230 with Annu Kapoor premieres today at 5 PM IST
“अगर मैं हीरो होता, तो Priyanka Chopra को कोई आपत्ति नहीं होती…” Annu Kapoor recalls ‘kiss controversy’ on the sets of 7 Khoon Maaf#SmitaPrakash #ANIPodcast #AnnuKapoor #PriyankaChopra #Bollywood #Movies #Nationalism
Tap… pic.twitter.com/hKzKNvaI6P
— ANI (@ANI) October 22, 2024
साल 2024 में अन्नू कपूर ने एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा के साथ किसिंग सीन विवाद पर बात की थी. (Actor) ने लहजे में बात करते हुए कहा था, ‘अगर मैं हैंडसम हीरो होता तो वह उस वक्त मुझे किस करने से मना नहीं करतीं. मैं उनके हिसाब से बूढ़ा था. मेरी शक्ल अच्छी नहीं थी. इसलिए उन्होंने वह सीन नहीं किया.’
प्रियंका ने दिया करारा जवाब
अन्नू कपूर को जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि ”अगर वह इस तरह की घटिया टिप्पणियां करते हुए इंटिमेट सीन करना चाहते हैं तो उन्हें इसी तरह की फिल्में करनी चाहिए. ऐसे सीन हमारी फिल्मों का हिस्सा नहीं होते. एक वरिष्ठ अभिनेता के तौर पर उनका यह सब कहना उचित नहीं है.”
Also read…
माता-पिता अनपढ़, लेकिन गांव की बेटी ने हार्वर्ड पहुंच रच दिया इतिहास, प्रियंका चोपड़ा भी हुई भावुक