This-Actor-Accused-Kangana-Ranaut-Of-Mixing-Dirty-Blood-In-Food
this-actor-accused-kangana-ranaut-of-mixing-dirty-blood-in-food

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) आज 13 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। उन्होंने साल 2008 में फिल्म हाल-ए-दिल से अपना बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू किया था। उनके खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं आई। एक्टर के बेटे होने के बावजूद भी अध्ययन को इंडस्ट्री में उन्हें वह शोहरत नहीं मिल पाई। वहीं एक्टर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे। अध्ययन बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर भी कई आरोप लगा चुके हैं। तो चलिए आज हम आपको अध्ययन सुमन के बर्थडे के खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े उस किस्से के बारे में बता रहे हैं, जिसे वह खुद भी कभी याद नहा करना चाहते होंगे।

1 साल के अंदर हुआ Kangana Ranaut से ब्रेकअप

Kangana Ranaut-Adhyayan Suman
Kangana Ranaut-Adhyayan Suman

साल 2009 में आई फिल्म ‘राज-द-मिस्ट्री कंटीन्यू’ में अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) लीड एक्टर थे और उनके अपोजिट फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कास्ट किया गया था। वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों का अफेयर शुरू हो गया। हालांकि, ज्यादा दिन तक यह रिश्ता टिक नहीं पाया। 1 साल के अंदर ही कंगना रनौत और अध्ययन सुमन का ब्रेकअप हो गया।

अध्ययन ने लगाए गंभीर आरोप

कंगना रनौत पर इस एक्टर ने लगाए खाने में गंदा खून मिलाने के आरोप, बोले - लड़कों को फसांने के लिए करती है कालू जादू

वहीं कंगना से अलग होने के बाद अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए थे। जीं हां, उन्होंने कंगना पर मारपीट और काला जादू करने का आरोप लगाया था। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान अध्ययन ने बताया था कि कंगना ‘अपना अशुद्ध खून काला जादू करने के लिए खाने में मिलाती थी।’

काला जादू करती थी कंगना रनौत

कंगना रनौत पर इस एक्टर ने लगाए खाने में गंदा खून मिलाने के आरोप, बोले - लड़कों को फसांने के लिए करती है कालू जादू

अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने आगे ये भी कहा था कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार मुझे एक अजीब सी ज्योतिषी के पास ले गईं, जो मुझसे अजीबो-गरीब मंत्र पढ़ने के लिए कहती थीं। वह रोज रात में मेरे घर पूजा करने आया करती थीं और मुझे कमरे में बंद करके वह मंत्र पढ़ा करती थीं। मैं उस वक्त सिर्फ 20 साल का था। मैं इन बातों पर भरोसा नहीं करता था, लेकिन फिर धीरे-धीरे मेरे करियर में गिरावट आनी शुरू हो गई। फिर बाद में मुझे एक टैरो कार्ड रीडर ने बताया कि मैं किसी पहाड़ी इलाके के काले जादू के असर में हूं।

ये भी पढ़ें: ‘तेज भाग मोटे नहीं तो…’ युवराज सिंह ने रोहित शर्मा की इज्जत की उड़ाई धज्जियां, सरेआम कही ऐसी गंदी बातें

IND vs AFG सीरीज के बीच 37 साल के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, संन्यास की उम्र में अचानक हुई टीम में एंट्री