This-Actor-Did-Such-A-Thing-With-Aishwarya-Rai-Seeing-This-The-Blood-Of-Bachchan-Family-Will-Boil

Aishwarya Rai: बॉलीवुड में ओरी एक पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं। उनका नाम बड़े- बड़े स्टार किड्स के बीच काफी पॉपुलर  है। साथ ही बी टाउन के कई सारे प्रोग्राम्स में ओरी को बॉलीवुड हसीनाओं के साथ स्पॉट किया जाता है। आपको बता दें, ओरी एक फैशन सेंशेसन और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं। उनके रील्स वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल होते हैं। अब हाल ही में ओरी ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें वह खुद को ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बताकर अजीब हरकतें करते नजर आ रहे हैं।

ओरी ने Aishwarya Rai का उड़ाया मजाक

ऐश्वर्या राय के साथ इस एक्टर ने की ऐसी हरकत, देखकर बच्चन परिवार का खौल जाएगा खून
Aishwarya Rai

इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की अफवाहें सुर्खियों पर है। अब इन सब के बीच फैशन सेंशेसन ओरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे फैंस पसंद नहीं कर रहें है। फैंस अपनी मिस वर्ल्ड दीवा ऐश्वर्या राय को डिफेंड करने पहुंच गए। आपको बता दें, ओरी ने आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मोहब्बतें’ के एक सीन को रिक्रिएट किया है।

इस फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। हाल ही में, ओरी ने ऐश्वर्या राय बनकर एक फनी वीडियो साझा किया जिसमें वह फिल्म से ऐश्वर्या राय का फनी डांस करते दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,  ‘मोहब्बतें में डेड ऐश्वर्या यही करती हैं…’

ओरी ने किम शर्मा के साथ शेयर किया वीडियो

ऐश्वर्या राय के साथ इस एक्टर ने की ऐसी हरकत, देखकर बच्चन परिवार का खौल जाएगा खून
Aishwarya Rai

ओरी ने इंस्टाग्राम पर किम शर्मा के साथ ये वीडियो शेयर किया है। ओरी और किम ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फिल्म में अपने सह-कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमते हुए आइकॉनिक हरकतों को दोहराया और फनी रील बनाई है।  क्लिप में, किम अपनी आँखें बंद करके फर्श पर खड़ी हैं। इस सीक्वेंस में उन्होंने शॉल ओढ़ा हुआ है। ओरी उनके इर्द-गिर्द घूमते हैं और बैकग्राउंड में लता मंगेशकर की आवाज़ बजती है।

फैंस कर रहे रियेक्ट

ऐश्वर्या राय के साथ इस एक्टर ने की ऐसी हरकत, देखकर बच्चन परिवार का खौल जाएगा खून
Aishwarya Rai

हालांकि, कमेंट सेक्शन में लोग इस वीडियो को देखकर खुश नहीं हैं। उन्होंने ओरी से अपील की है कि वो ऐश्वर्या जैसी दिग्गज अभिनेत्री का मजाक न उड़ाए। कुछ लोगों ने लिखा, इस वीडियो को देख अमिताभ बच्चन को भी गुस्सा आ जाएगा तो ओरी अपनी खैर मनाएं। अधिकतर फैंस ने फनी वीडियो देख लॉफिंग इमोजी भी शेयर किए। एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस रिक्रिएशन के लिए शॉवर में जाने के लिए किम की तारीफ की। मोहब्बतें की अभिनेत्री ने लिखा, “जैसा कि आप जानते हैं कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, मुझे बंधक बना लिया गया था.” ओरी ने इसका जवाब दिया, “नहीं किम, मेरे कैप्शन के अनुसार तुम बंधक नहीं थी और कैप्शन झूठ नहीं बोलते.”

मोहब्बतें में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने प्रिंसिपल अमिताभ बच्चन की बेटी मेघा का किरदार निभाया था, जो शाहरुख के किरदार राज आर्यन मल्होत्रा ​​से प्यार करती है। फिल्म में ऐश्वर्या की मौत हो जाती है और उनकी आत्मा पूरी फिल्म में शाहरुख को नजर आती है। 2000 में बनी इस फिल्म में उनकी आत्मा को दूसरे कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाया गया है।

ये हैं भारत की 5 फेमस महिला कथावाचक, खूबसूरती में ऐश्वर्या राय भी हैं इनके आगे भरती है पानी, करोड़ों में हैं फैंस

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...