Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। गोविंदा ने एक से बढ़कर हिट फिल्मों में काम किया। एक समय ऐसा भी था जब उनके पास फिल्मों की लाइन लगी होती थी लेकिन एक्टर के पास फिल्म करने का टाइम नहीं होता था। एक बार तो उनकी एक साल में लगातार 14 फिल्में रिलीज हुई थीं।
गोविंदा (Govinda) ने अपने करियर में 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन उनके सफल करियर का श्रेय एक एक्टर को जाता है। जिन्होंने उनके साथ एक दो नहीं बल्कि 41 फिल्मों में काम किया था।
इस एक्टर संग हिट थी Govinda की जोड़ी
जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान थे, जो अब हमारे बीच नहीं हैं। कादर खान ने एक एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत फिल्म दाग से की थी। ये फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने गोविंदा (Govinda) के साथ राजा बाबू, दूल्हे राजा, हीरो नंबर 1, जुदाई, बाप नंबरी बेटी 10 नंबरी, धरमवीर, नसीब, मिस्टर नटरवरलाल, लावारिस समेत 300 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए। गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी हिट रही थी।
एंटरटेनमेंट की गारंटी थे Govinda और कादर खान
कादर खान हर तरह की भूमिका में पसंद किए जाते थे। वह फिल्म जगत के ऑल इन वन एक्टर थे। उन्होंने एक्शन के साथ ही कॉमेडी, रोमांस, फैमिली ड्रामा और अन्य विषयों पर बनी फिल्मों में शानदार काम किया। एक समय ऐसा आया कि जब दर्शकों को पता चल जाता कि अगली फिल्म में कादर खान है तो इसका मतलब होता था कि फिल्म की कहानी में मजा आना ही है।
वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) के साथ तो उनकी जोड़ी सुपरहिट रहती थी। दर्शक दोनों की एक फिल्म में देखना खूब पसंद करते थे। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब गोविंदा के सितारे गर्दिश में आ गए और उनका चमकता करियर डूबने लगा।
कैसे डूबा था Govinda का करियर
गोविंदा (Govinda) ने एक बार खुद खुलासा किया था कि जब वह अपने करियर के पीक पर थे, तो उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। गोविंदा ने बताया कि उन्हें ताल, चांदनी, देवदास और गदर जैसी फिल्में ऑफर हुई थीं, जिन्हें उन्होंने किसी ना किसी वजह से ठुकरा दिया था। जिस वजह से उनका करियर डूब गया। एक्टर ने 90 के दशक में बैंकबल स्टार्स की लिस्ट में शुमार थे। उन्होंने तीन दशक तक बॉलीवुड पर राज किया है। वह आखिरी बार वह फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें: आलिशान महल में जब सलमान खान के पीछे पड़ गई थी भूतनी, इस फिल्म के बाद ‘भाईजान’ ने हॉरर फिल्मों से बना ली थी दूरी