This-Actor-Had-Done-A-Scandal-With-Madhuri-Dixit-In-A-Closed-Room-Bit-Her-Lips-Like-A-Rat

Madhuri Dixit: 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस को धक-धक गर्ल के नाम से जाना जाता है। माधुरी ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। उम्र का आधा पड़ाव पार करने के बाद भी एक्ट्रेस आज भी बला सी खूबसूरत नजर आती हैं।

लेकिन आज हम आपको माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जब एक एक्टर ने शूटिंग के बहाने उनके साथ दर्दनाक हरकत कर दी थी।

Madhuri Dixit को देख मदहोश हो गया था ये एक्टर

Madhuri Dixit-Vinod Khanna
Madhuri Dixit-Vinod Khanna

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने करियर में कई अभिनेताओं के साथ काम किया। जिनमें से एक विनोद खन्ना भी थे। माधुरी और विनोद ने साथ में फिल्म दयावान की थी, लेकिन उस फिल्म के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनके साथ काम ना करने की कसम खा ली। बता दें कि इस फिल्म में एक किसिंग सीन फिल्माया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक किसिंग सीन करते वक्त विनोद खन्ना अपना आपा खो बैठे और एक्ट्रेस को अनकम्फर्टेबल फील करवा रहे थे। वह निर्देशक के कट कहने पर भी नहीं रुके। जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था।

एक्टर ने कुतर डाले थे Madhuri Dixit के होंठ

Madhuri Dixit-Vinod Khanna
Madhuri Dixit-Vinod Khanna

साल 1988 में आई फिल्म दयावान में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और विनोद खन्ना ने साथ काम किया था। फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। दोनों ने फिल्म में कई रोमांटिक सीन देकर पर्दे पर तहलका मचा दिया था। हालांकि, इस फिल्म में एक किसिंग सीन भी था जोकि थोड़ा लंबा था।

जिसे करते हुए विनोद खन्ना इतना खो गए थे कि उन्हें होश ही नहीं रहा। वह सीन करते हुए इस कदर बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने माधुरी के होंठ ही चबा डाले थे। इस इंटीमेट सीन ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था। हालांकि, इस सीन के लिए माधुरी को काफी ट्रोल किया गया था।

IPL 2025 शुरू होने से पहले इन 5 खिलाड़ी ने दिया फ्रेंचाईजियों को धोखा, एक ने तो लगाया 6.25 करोड़ का चूना

Madhuri Dixit को किसिंग सीन का हुआ था अफसोस

Madhuri Dixit
Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था कि, मैं एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हूं, तो मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये इंडस्ट्री कैसे चलती है और इसमें कैसे काम किया जाता है, मैं नहीं जानती थी कि किसिंग सीन के लिए आप ना भी कह सकते हैं। शायद इसी वजह से मैं दयावान फिल्म में किसिंग सीन के लिए मना नहीं कर पाई थी।

फिल्म की रिलीज के बाद एक्ट्रेस को किसिंग सीन को लेकर बहुत अफसोस हुआ था और वह कई दिन तक इस बात को लेकर सदमे में थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने हमेशा के लिए बड़े पर्दे पर किसिंग सीन करने से दूरी बना ली थी। हालांकि, माधुरी को दयावान फिल्म में किसिंग सीन के लिए भारी रकम भी मिली थी।

ये भी पढ़ें: ‘Surf Excel” के एड से स्टार बनी ये एक्ट्रेस, बॉलीवुड को दी 5 सुपरहिट फिल्में