This Actor Paid 92 Crores Income Tax In 2024, Beating Kohli And Salman Too

Income Tax: हाल ही में फॉर्च्यून इंडिया की एक रिपोर्ट ने 2024 के लिए भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है। इस रिपोर्ट में ना केवल उनकी कुल संपत्ति पर प्रकाश डाला गया है। बल्कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनके द्वारा किए गए टैक्स भुगतान का भी ब्यौरा दिया गया है। वहीं, अगर इस साल सबसे ज्यादा टैक्स (Income Tax) देने वाले किसी व्यक्ति की बात करें तो दिल्ली का एक लड़का है जिसमें सभी को मात दे दी हैं। वो बॉलीवुड के कई सुपरस्टार से बाजी मारता नजर आया है।

इस साल Income Tax भरने में टूटा रिकॉर्ड

Shahrukh Khan

फॉर्च्यून इंडिया की 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटीज की सितंबर की लिस्ट आ गई है, जिसमें सलमान खान, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली जैसे सुपरस्टार्स में वो अव्वल पर रहा है। लेकिन वो कौन है, जो सितंबर में नंबर वन का खिताब हासिल कर सबसे ज्यादा टैक्स (Income Tax) देने वाला व्यक्ति बन गया हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि ये लड़का दिल्ली कि गलियों में निकलकर आया और दुनिया में इसने अपना नाम बनाया है। मेहनत और लगन के बलबूते इसने काफी पैसे कमाए हैं।

शाहरुख ने 92 करोड़ टैक्स भरकर पाया पहला स्थान

Shahrukh Khan

ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हैं। दिल्ली से निकलर शाहरुख़ ने अपना मुकाम हासिल किया है। और वो बॉलीवुड के किंग बन चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 92 करोड़ रुपये का टैक्स (Income Tax) भरा है। जैसा कि आप जानते हैं शाहरुख खान ने 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी फिल्में दी हैं। लेकिन 2024 में उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है। इसके बावजूद उन्होंने यह खिताब हासिल किया है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सितारों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

विराट और सलमान भी रहे इस वर्ष पीछे

Shahrukh Khan

इस मामले में शाहरुख (Shahrukh Khan) से पीछे तमिल स्टार थलपति विजय हैं जिन्होंने 80 करोड़ रुपये का टैक्स (Income Tax) भरा है। सलमान खान की बात करें तो उन्होंने 75 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने सलमान से थोड़ा पीछे रहते हुए 71 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। वहीं क्रिकेटर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। विराट कोहली ने 66 करोड़ रुपए टैक्स भरा है।

अभिनेत्रियों में करीना आई पहले स्थान पर

Shahrukh Khan

टैक्स (Income Tax) भरने की लिस्ट में खासा प्रभाव डालने वाले अन्य सितारों में अजय देवगन, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं। टैक्स भरने के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी आगे रही हैं। अभिनेत्रियों में करीना कपूर खान पहले नंबर पर हैं। जिन्होंने 20 करोड़ रुपए चुकाए हैं। कैटरीना कैफ सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली दूसरी अभिनेत्री हैं। उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 में 11 करोड़ रुपए का योगदान दिया है।

सुपरहिट फिल्मों से कमाए करोड़ों

Shahrukh Khan

बता दें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने साल 2023 में धूम मचा दी थी। उनकी (Shahrukh Khan) पहली पठान जनवरी 2023 में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म जवान उसके बाद आई जिसने 1150 करोड़ रुपए कमाए। फिर साल के अंत में डंकी रिलीज हुई जिसने करीब 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह शाहरुख (Shahrukh Khan) की तीन फिल्में 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : पूनम सिन्हा को इस वजह से पसंद नहीं हैं जहीर इकबाल, बेटी सोनाक्षी को शादी से पहले दी थी सलाह, फिर भी…..

"