This-Actor-Suicide-Mourns-Industry

Actor Suicide : फिल्म इंडस्ट्री में नए साल की शुरुआत में ही एक बुरी खबर सामने आ रही है। अभी तो फैन्स सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उबरे नहीं थे की एक और सुशांत सिंह जैसा ही केस सामने आया है। जहां पर एक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति ने सुसाइड (Actor Suicide) कर लिया है। इस सुसाइड से फिर से फैन्स को सुशांत की याद दिला दी है।

मशहूर एक्टर ने किया सुसाइड

Actor Suicide

दरअसल ये सुसाइड (Actor Suicide) बॉलीवुड में नहीं बल्कि हॉलीवुड में हुआ है। हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है। लाइफ आफ्टर बेथ (2014), जोशी (2016) और द लिटिल ऑवर्स (2017) जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले फिल्ममेकर जेफ बेना का 47 साल की उम्र में निधन हो गया है। डायरेक्टर का शव शुक्रवार को लॉस एंजिलिस स्थित उनके घर पर मिला।

जेफ बेना की मौत के बाद सबसे पहला सवाल जो सबके मन में आता है, वो ये कि उनकी मौत की वजह क्या थी। पहले खबर आई थी कि उनकी मौत की वजह आत्महत्या (Actor Suicide) है लेकिन इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

जेफ बेना ने किया सुसाइड

Actor Suicide

रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर की मौत की वजह आत्महत्या (Actor Suicide) बताई गई है। जेफ की कॉमेडी फिल्मों में ‘द लिटिल ऑवर्स’ भी शामिल थी। जेफ बेना का एक असिस्टेंट जब कल उनसे मिलने उनके घर गया तो उसने सबसे पहले डायरेक्टर की बॉडी देखी। पुलिस और मेडिकल टीम को तुरंत बुलाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जेफ की मौत हो चुकी थी। कहा जा रहा है कि उन्होंने शायद आत्महत्या (Actor Suicide) की है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रहे जेफ

Actor Suicide

जेफ बेना का जन्म और पालन-पोषण मियामी में हुआ। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्म स्कूल में पढ़ाई की और ग्रेजुएशन के तुरंत बाद लॉस एंजिल्स चले गए। जेफ बेना ने कई फिल्मों का निर्देशन किया। इनमें लाइफ आफ्टर बेथ (2014) और द लिटिल ऑवर्स (2017) आई हार्ट हकबीज जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। जेफ की पत्नी और परिवार का उनके निधन (Actor Suicide) से बुरा हाल है। जेफ के चाहने वाले भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हर कोई जेफ बेना की

यह भी पढ़ें : विधवा होने के बाद भी क्यों सिंदूर लगाती हैं रेखा, वजह जानकर आपका चकरा जाएगा सिर