This-Actor-Used-To-Eat-Food-Only-For-3-Days-Used-To-Sleep-Hungry-For-4-Days-Was-Number-One-In-Acting
This actor used to eat food only for 3 days and slept hungry for 4 days

Actor: फिल्मों की दुनिया में किसी एक्टर (Actor) की किस्मत कब चमक जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. बॉलीवुड के इस अभिनेता के पास कभी खाने तक के पैसे नहीं थे, लेकिन उन्होंने बुरे वक्त में भी हार न मानने की ठानी. इसके बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि आज वो बड़े-बड़े सितारों के साथ काम कर रहे हैं.

क्या आप उस एक्टर का नाम जानते हैं? तो चलिए, आपको बताते हैं कि वो कौन सा एक्टर है जो हफ़्ते में सिर्फ़ तीन दिन खाना खाता है और बाकी दिन भूखा सोता था?

इस Actor ने भूखे बिताई रात

 Nawazuddin Siddiqui Struggle
Nawazuddin Siddiqui Struggle

वह कोई और नहीं बल्कि एक्टर (Actor) नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. लोग उनकी दमदार एक्टिंग के कायल हैं. उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी फिल्मों में काम किया है.

नवाजुद्दीन भले ही आज एक लोकप्रिय स्टार बन गए हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलासा किया था कि खाना न खाने की वजह से वह काफी कमजोर हो गए थे.

Also Read…कप्तानी से हटेंगे शुभमन गिल, BCCI ने तय किया अगला लीडर, ये दिग्गज संभालेगा कमान

खाना नहीं होता था नसीब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditya Kripalani (@adityakripalani)

कुछ साल पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर (Actor) नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था कि करियर की शुरुआत में उनका एकमात्र इरादा किसी तरह गुज़ारा करना और पेट भर खाना कमाना था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया था कि वह अक्सर अपने दोस्तों के घर खाना खाने पैदल ही चले जाते थे.

ठीक से खाना न खाने की वजह से वह काफी कमजोर हो गए थे. उनके बाल झड़ने लगे थे. उन्होंने कहा, “मैं दो किलोमीटर भी चलता तो थक जाता था। उस समय मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं मर जाऊँगा। मैं ज़्यादा दिन नहीं जी पाऊँगा.”

यहां से की करियर की शुरुआत

अपने करियर की शुरुआत में एक्टर (Actor) नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए. वह संजय दत्त की ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और आमिर खान की ‘सरफरोश’ में नजर आए, लेकिन उनका रोल बमुश्किल एक-दो मिनट का था. इसी बीच उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली जिसने उनकी किस्मत बदल दी.

उस फिल्म का नाम है ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’. 2012 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को स्टार बना दिया. उन्होंने फैजल खान का मुख्य किरदार निभाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

अब लेते करोड़ों में फीस

इसके बाद एक्टर (Actor) नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘तलाश’ (2012) में काम किया. इसके बाद वह सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) में नज़र आए और शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ (2017) में स्क्रीन शेयर की.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर में न सिर्फ शोहरत कमाई है, बल्कि खूब दौलत भी कमाई है। वह एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन के पास करीब 160 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह एक फिल्म के लिए 6-7 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।

Also Read…बीवी के झगड़े में पति हो गया गंजा, साले ने उखाड़ दिए बाल, पुलिस बनी रही दर्शक

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...