This Actor Will Enter Bigg Boss Ott 3 After Robbing A Party In Hiramandi

Heeramandi : सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाला सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी ‘Big boss OTT ‘ के तीसरे सीजन का दर्शक बड़ी ही बैचेनी के साथ इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर छोटी सी भी अपडेट फैंस के लिए चर्चा का विषय बन जाता है। वहीं अब खबर आ रही है कि हीरामंडी (Heeramandi) में नजर आए वह कलाकार जिन्होंने अपनी अदाकारी से सबके दिल जीत लिए थे। वह भी अब  ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा बन सकते हैं।

Heeramandi से ‘Big Boss में शामिल होगा ये एक्टर

हीरामंडी में महफिल लूटने के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री लेगा ये एक्टर, शो में लगाएगा डबल तड़का

Big boss OTT 3 का इंतेजार कर रहे लोगों को बता दें कि यह जुलाई तक OTT की दुनिया में दस्तक देकर एक बार फिर से धूम मचाने वाला है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की मानें तो सलमान खान के इस विवादित शो में बॉलीवुड का एक एक्टर भी जुड़ सकता है। यह वही एक्टर है जो आजकल हीरामंडी (Heeramandi) में किए गए एक किरदार को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में कार्टराइट की भूमिका में नजर आए जेसन शाह।

वैसे तो जेसन सीजन 10 में वाइल्डकार्ड एंट्री से शो का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन एक बार फिर बिग बॉस का हिस्सा बनने की खबरों ने उन्हें लाइमलाइट में खड़ा कर दिया है।  खबर है कि मेकर्स ने जेसन से शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया है, हालांकि, अभी इस बारे में किसी के द्वारा कोई ऑफिशियल टिप्पणी नहीं की गई है।

दूसरी बार Big Boss में दिखेंगे जेसन

हीरामंडी में महफिल लूटने के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री लेगा ये एक्टर, शो में लगाएगा डबल तड़का

अगर हीरामंडी (Heeramandi) के जेसन इस बार भी बिग बॉस के घर में नजर आएंगे तो यह पहली बार नहीं होगा जब आप उनको बिग बॉस के घर में देख रहे होंगे दरअसल Big Boss के सीजन 10 में जेसन को वाइल्कार्ड एंट्री से इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिला था हांलांकि उस सीजन में तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें  शो छोड़ना पड़ा था। उस सीजन के विvर मनवीर गुर्जर रहे थे।

Big Boss OTT 3 का हिस्सा बनने पर बोले जेसन

हीरामंडी में महफिल लूटने के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री लेगा ये एक्टर, शो में लगाएगा डबल तड़का

आपको बता दें कि हाल में ही दिए गए एक इंटरव्यू में जब जेसन से पूछा गया की क्या वह Big Boss OTT 3  का हिस्सा बनने वाली हैं। तो इस बातचीत में जेसन ने कहा, “शायद। देखते हैं। मैं हमेशा कहता हूं कि सब कुछ खुला है। आप नहीं जानते हैं कि भविष्य में क्या होने वाला है। देखते हैं। मैं किसी चीज को न नहीं कहता हूं, जब तक कोई परिस्थिति या कारण नहीं होता है।”वहीं, हीरामंडी (Heeramandi) के बाज जेशन लोगों के दिलों में बस गए हैं।

यह भी पढ़ें- हीरामंडी की ‘बिब्बोजान’ ही नहीं, ये एक्ट्रेस भी अपनी चाल से बना चुकी है दुनिया को दीवाना, कहलाती थी ‘गज गामिनी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...