This Actress Came Out In Support Of Ranveer Allahbadia

Ranveer Allahbadia : मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, आज विवादों के घेरे में है। इस बार अपने पॉडकास्ट या जानकारीपूर्ण कंटेंट के लिए नहीं बल्कि एक भद्दे बयान के कारण विवादों में हैं। कॉमेडियन समय रैना के शो पर पूछे गए एक अनुचित सवाल के बाद रणवीर (Ranveer Allahbadia) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Ranveer Allahbadia के सपोर्ट में उतरी राखी सावंत

Ranveer Allahbadia

रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के बचाव में भी कुछ सेलेब्रिटी उतरने लगे है। रणवीर के बचाव में अब मशहूर सेलेब्रिटी राखी सावंत आ गई है। दरअसल रणवीर ने माफी के साथ जो वीडियो शेयर किया है उस पर राखी ने कमेंट किया है। राखी ने कमेंट किया, ‘उसे माफ़ कर दो यार। अगर ऐसा हुआ है तो कोई बात नहीं। कभी-कभी उसे माफ़ कर दो। मुझे पता है उसने गलत किया, लेकिन उसे माफ़ कर दो।’

विवाद बढ़ने पर Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

बता दें कि इस विवाद के बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी और अपनी गलती मानते हुए कहा कि शो में जाना एक गलत फैसला था। इसके साथ ही रणवीर अल्लाहबादिया ने अनुरोध किया था कि उनके कमेंट को इस एपिसोड से हटा दिया जाए। चल रही कार्रवाई को देखते हुए और रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के अनुरोध को देखते हुए अब इस एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है।

कौन है रणवीर अल्लाहबादिया?

Ranveer Allahbadia

बता दें रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) एक सफल डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, उद्यमी और पॉडकास्ट होस्ट हैं। फोर्ब्स की ’30 अंडर 30′ लिस्ट में शामिल रणवीर ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल और द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है। वह (Ranveer Allahbadia) बीयरबाइसेप्स मीडिया वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 6 बिलियन से ज़्यादा व्यूज़ हैं।

यह भी पढ़ें : विराट-यशस्वी नहीं , ये 2 बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा के फेवरेट, एक तो ODI कप्तान बनने की रेस में शामिल