Actress: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में सितारे इस कदर खो जाते हैं कि वह अपनी असली जिंदगी जी ही नहीं पाते हैं। इंडस्ट्री में अब आपको आए दिन किसी ना किसी सितारे की सुसाइड की खबर सुनने को मिल जाएगी। ऐसी ही एक्ट्रेस थीं जिया खान (Jiah Khan)। जिन्होंने महज 25 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस (Actress) ने अपने बॉयफ्रेंड पर खुदकुशी के उकसाने का आरोप लगाया था। सुसाइड करने से पहले जिया ने 6 पन्नों की चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पर अबॉर्शन और मारपीट तक के आरोप लगाए थे।
Actress ने लिखा था 6 पन्नों का सुसाइड नोट

जिया खान (Jiah Khan) ने 6 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा था, “पता नहीं, तुमसे ये बात कैसे कहूं, मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है। इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। अगर तुम इसे पढ़ रहे हो, तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या इसकी तैयारी में हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। तुम्हें शायद इस बात का पता न हो, मगर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी और उस फेर में मैंने खुद को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया। मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते थे, तकलीफ देते रहते थे, हर दिन।”
प्यार में अपना बच्चा तक खो चुकी हूं – Jiah Khan

जिया खान (Jiah Khan) ने आगे लिखा – “अब मुझे अपनी जिंदगी में रोशनी की एक लकीर भी नहीं दिखती। सुबह आंख खुलती है, पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता। कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं बस अपना सब कुछ अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ देखती थी। एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे। मगर तुमने मेरे सपनों को चूर-चूर कर दिया। अब ऐसा लगता है कि जैसे अंदर से मर चुकी हूं। तुमने प्यार के बदले मुझे धोखा और झूठ दिया। मैं प्रेग्नेंट होने से डरती थी, लेकिन मैंने आप को पूरी तरह से दे दिया। जो दर्द तुमने मुझे दिया है उसने मुझे और मेरी आत्मा को नष्ट कर दिया है। मैं कुछ भी नहीं कर पा रही हूं, मैं हर चीज से दूर भाग रही हूं। मेरे भीतर न तो आत्मविश्वास बचा है, न ही आत्म सम्मान, जो भी टैलेंट था, जो भी महत्वाकांक्षा थी, सब तुमने अपनी हरकतों से छीन ली।”
तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी – Jiah Khan

जिया खान (Jiah Khan) ने आगे लिखा, “तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैंने दस दिनों तक तुम्हारा इंतजार किया। तुमने मुझे धोखा दिया, फिर भी मैं तुम पर पैसे खर्च करती रही। मैंने अपना बच्चा गिरवा दिया, अबॉर्शन करवा लिया और इसके दर्द में तड़पती रही। एक्ट्रेस (Actress) ने अपने लेटर में अंत में लिखा था, काश तुमने मुझसे प्यार किया होता जैसे मैं तुमसे प्यार करती थी। मैंने हमारे फ्यूचर का सपना देखा था। मैं इस जगह को टूटे सपनों और खाली वादों के साथ छोड़ रही हूं। अब मैं बस इतना चाहती हूं कि सो जाऊं और फिर कभी न उठूं। तुम्हारे साथ रहते हुए भी मुझे इतना अकेला महसूस हुआ। तुमने मुझे अकेला और कमजोर छोड़ दिया।”
ये भी पढ़ें: तलाक के बाद गम में डूबा सलमान खान का यार,10 नहीं एक दिन में गटका रहा है 50 बोतल दारू