Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम झावर ने कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म मोहरा में वह सुनील शेट्टी के साथ न कजरे की धार गाने में नजर आ चुकी हैं। वो मेन रोल में नहीं नजर आईं, लेकिन अपने काम से उन्होंने पहचान जरूर बना ली है। हाल ही में पूनम का इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो आर राजकुमार की अपनी को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को लेकर कई बातें कह रही हैं।
Sonakshi Sinha पर भड़की पूनम झावर
हाल ही में पूनम झावर ने आर राजकुमार राव फिल्म में अपने रोल को लेकर कहा कि वह इस काम को अपनी लिस्ट में गिनती ही नहीं हैं, क्योंकि उनके साथ इस फिल्म में जो हुआ वो बहुत गलत था। पूनम ने कहा, इस फिल्म में उन्हें जो रोल दिया गया था वो पूरा रोल काट दिया गया था। जितने भी लोग थे सेट पर उन्हें बड़ा दुख था कि मेरे साथ गलत हुआ। मैं कभी डरी नहीं हूं बोलने से कि आपने मेरे साथ गलत काम किया।
Sonakshi Sinha के सामने बाई बना दिया
स्क्रिप्ट में जो रोल था वो ना दिखाकर मुझे सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के सामने बाई बना दिया। मैंने ये सेट पर भी कहा और बाकी लोगों ने भी मुझसे कहा कि सही नहीं हो रहा मैडम आपके साथ। मैं साड़ी पहनकर आ रही थी तो साड़ी चेंज करा दे रहें। नहीं नहीं इन्हें कॉटन वाली साड़ी दो। जिसकी पर्सनैलिटी अच्छी है उसे आप कॉटन पहना रहे हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, आपको लेना नहीं चाहिए था फिर मुझे।
मैंने ये डिसाइड कर लिया है, मुझे आगे की जिंदगी में भी देखनी है, मैं कुत्ता बनकर किसी फिल्म में रोल नहीं कर सकती हूं। मुझे पॉलिटिक्स में जाना है, बिजनेसवुमन बनना है। मैंने अब ये डिसाइड किया है कि अब लिखवाकर लूंगी रोल। मैं लाइट में होती थी तो अंधेरे में कर दिया जाता था। नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म होता है।
इस एक्ट्रेस ने दी Sonakshi Sinha को बद्दुआ
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ” जी के लिए मैं क्या बोलूं वो अच्छी एक्ट्रेस हैं। अच्छी दिखती है वो लेकिन दूसरा भी अगर फिल्म में अच्छा दिखे तो उसे लगने दिया जाना चाहिए। या तो आप कह दो मेरे अलावा कोई फिल्म में अच्छा होगा ही नहीं। वो अलग बात है, लेकिन कोई आता है तो वो भी बेचारा उम्मीद करता है कि उसका भी काम अच्छा होगा। आप उसकी बद्दुआ क्यों लेते हो? वो दूसरी एक्ट्रेस को सेट के ऊपर देखना ही नहीं चाहती।”
ये भी पढ़ें: विक्का जैन ने अरमान मलिक को बताया अपना फेवरेट, सुनकर भड़की अंकिता बोलीं – ‘दो बीवी वाला आदमी और…’