This Actress Has Come Into Controversy Because Of Her Photoshoot
This actress has come into controversy because of her photoshoot

Photoshoot: बॉलीवुड सितारे अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में घिरे रहते हैं. वैसे भी कई अभिनेत्रियों को बोल्ड फोटोशूट करवाने का बहुत शौक होता है. वे नए-नए डिजाइनर और बोल्ड कपड़े पहनकर लाइमलाइट में आना चाहती हैं.

वे ऐसे बोल्ड कपड़े पहनकर या (Photoshoot) रवाकर फैंस को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं. चलिए आगे जानते हैं कौन है वो अभिनेत्री जो अपने फोटोशूट के कारण विवादों से घिर गई है.

बॉडी पर पेंट लगाकर किया Photoshoot

Pooja Bhatt'S Body Painting Photoshoot
Pooja Bhatt’S Body Painting Photoshoot

हम बात कर रहे हैं आलिया की बहन पूजा भट्ट की, जिन्होंने 90 के दशक में दुनिया को अपने काम का जलवा दिखाया और महज 17 साल की उम्र में 1989 की बॉलीवुड फिल्म ‘डैडी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने पूजा को रातों-रात स्टार बना दिया और इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनमें से ज्यादातर विवादों से भरी रहीं और कुछ तो ऐसी हैं जिनकी चर्चा आज तक होती है.

पूजा ने अपनी जवानी में एक (Photoshoot) करवाया था और उसमें उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी. दरअसल उन्होंने इसमें कुछ भी नहीं पहना था और पूरे शरीर पर पेंट लगा रखा था.

महेश भट्ट ने बेटी पूजा भट्ट को किया किस

 Pooja Bhatt Lip Locked With His Father Mahesh Bhatt
Pooja Bhatt Lip Locked With His Father Mahesh Bhatt

इतना ही नहीं महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के साथ लिप-लॉक करते हुए एक मैगजीन के लिए पोज दिया था. दोनों की यह फोटो कवर पर छपी थी. जिसने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.

Also Read… LSG vs DC Dream11 Prediction: करोड़पति बनने का मौका! ये 11 खिलाड़ी दिलाएंगे तगड़ी कमाई

केले के पत्ते से Photoshoot

 Photoshoot Kiara Advani
Photoshoot Kiara Advani

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट कराया था. इस फोटो में कियारा केले के पत्ते के पीछे खड़ी नजर आई थीं. बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर ऐसे (Photoshoot) कराते रहते हैं, लेकिन कियारा आडवाणी को इस फोटो के लिए काफी ट्रोल किया गया था.

नाभि पर बौद्ध प्रतीक का टैटू

Presenter Mandira Bedi
Presenter Mandira Bedi

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और प्रेजेंटर मंदिरा बेदी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस की फिटनेस से हर कोई प्रभावित है. मंदिरा अक्सर अपने लुक्स की वजह से ट्रोलर्स का निशाना बन जाती हैं. बता दें की सालों पहले अभिनेत्री मंदिरा बेदी भी एक मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट को लेकर विवादों में घिरी थीं. इस (Photoshoot) में मंदिरा की नाभि पर बौद्ध प्रतीक का टैटू दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।

करिश्मा की टच कर रहे जींस

Akshay Khanna Pulls Karisma'S Pants
Akshay Khanna Pulls Karisma’S Pants

अभिनेता अक्षय खन्ना और अभिनेत्री करिश्मा कपूर की शादी लगभग तय हो चुकी थी, लेकिन अभिनेता ने आज तक शादी नहीं की है. बता दें की करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना का ये फोटोशूट उस वक़्त बहुत वायरल हो रहा था.

ये (Photoshoot) काफी पुराना है. अक्षय खन्ना जिस तरह करिश्मा की जींस को छू रहे हैं वो काफी अजीब लग रहा है. इस फोटोशूट के कारण एक्ट्रेस विवादों में भी घिर गई थीं।

Also Read… साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मुश्किलें बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, ED ने इस तारीख को भेजा बुलावा