मुंबई: बॉलीवुड से कम नहीं हैं हमारी भोजपुरी एक्ट्रेसेस. आज लोग बॉलीवुड से कम भोजपुरी फिल्मों को नहीं देखते हैं. ऐसे में भोजपुरी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढती जा रही हैं. लोग भोजपुरी फिल्मों के साथ भोजपुरी गानों को भी खूब पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी गाने यूट्यूब या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आते ही तहलका मचा देते हैं. यहां के एक्टर्स का भी खूब बोलबाला रहता है. इसी तरह भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस पूनम दुबे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. यूट्यूब पर उनके गानों के वीडियोज और फिल्में खूब देखी जाती हैं.
भोजपुरी की करीना कहीं जाती हैं पूनम दुबे
अभिनेत्री पूनम दुबे को भोजपुरी की करीना कपूर कहा जाता है. फिल्म टशन में करीना के जीरो साइज लुक के बाद पूनम ने भी सेक्सी लुक अपना लिया था. जिसके बाद उन्हें भोजपुरी की बेबो कहा जाता है. पूनम दुबे 31 साल की हैं और खुद को फिट रखने में भरोसा करती हैं.
इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे अपने फिगर से आग लगा रही हैं. बता दें कि भोजपुरी दर्शक पूनम के जीरो साइज फिगर के दीवाने हैं. वहीं पूनम रवि किशन, दिनेशलाल यादव, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, रितेश पांडे जैसे तमाम बड़े भोजपुरी स्टारों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं.
अभिनेत्री पूनम दुबे अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं अगर उनके करियर की बात करें तो वह कभी कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. वह तो एयर होस्टेस बनना चाहती थीं. उन्होंने 12वीं के बाद 6 महीने के कोर्स में भी दाखिला लिया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
पूनम दुबे को भोजपुरी की करीना कपूर कहा जाता है, वह है सबसे हॉट एंड सेक्सी
जानकारी के मुताबिक जब पूनम पढ़ाई कर रही थीं तभी वह टीवी चैनल के लिए विज्ञापन में काम करने लगीं. वहीं ग्रेजुएशन के बाद मुंबई में पूनम किसी टीवी शो का ऑडिशन देने गई थीं, तभी उनकी मुलाकात एक भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर से हुई और उन्हें उनकी पहली फिल्म मिल गई. पूनम के आइटम नंबर भी काफी फेमस हैं.
वह अपने सेक्सी फीगर को फिट रखने के लिए रोजाना योगा करती हैं. इसके साथ ही वह जिम भी जाती हैं. पूनम अब तक भोजपुरी की 12 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं उनकी कई फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं.