Chunky Pandey : बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) काफी सालों से इंडस्ट्री में जमे हुए है। वह 60 साल के हो गए लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग बहुत है। साल 1987 में ‘आग ही आग’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक मशहूर नाम हैं। वह अपने दोस्तों और स्टार्स के बीच काफी लोकप्रिय है और शादीशुदा जिंदगी जी रहे है।
लेकिन हाल ही में एक एक्ट्रेस ने ऐसा खुलासा किया है जिससे कि उनकी (Chunky Pandey) जिंदगी में तूफ़ान आने वाला है।
Chunky Pandey से प्यार करती है ये एक्ट्रेस
दरअसल चंकी पांडे (Chunky Pandey) को लेकर एक एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह उनसे बहुत प्यार करती है और इसलिए आज तक वह कुंवारी है। बता दें कि उनकी खास दोस्त और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने चंकी को एक बार बर्थडे विश किया था और उनके बर्थडे विश ने लोगों को चौंका दिया।
एकता कपूर ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया था। लेकिन एकता कपूर ने विश करते हुए जो लिखा है उसे पढ़कर फैन्स चौंक गए हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि एकता कपूर ने ऐसा क्या लिखा। आइए जानते हैं।
एकता कपूर ने चंकी से किया प्यार का खुलासा
बता दें चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने अपने बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी रखी थी। इस पार्टी में सनी देओल, विनोद खन्ना, रेखा, किमी काटकर और प्रेम चोपड़ा जैसे सेलेब्स पहुंचे। तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में चंकी पांडे को विश किया। इसी बीच उनकी खास दोस्त और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने चंकी पांडे को इतने जबरदस्त अंदाज में बधाई दी कि फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि फैंस भी चौंक गए।
ऐसा हम नहीं बल्कि खुद एकता कपूर ने कहा है कि एकता कपूर चंकी पांडे की पत्नी होतीं। दरअसल, चंकी पांडे (Chunky Pandey) के बर्थडे पर एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चंकी को विश किया।
सोशल मीडिया पर सरेआम शेयर कर दी फोटो
एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चंकी (Chunky Pandey) के साथ एक पुरानी थ्रोबैक फोटो शेयर की और लिखा, ‘जब सालों पहले चंकी पांडे (Chunky Pandey) को देखकर मैं शरमा जाती थी, अगर उन्होंने रिएक्ट किया होता तो मैं भी आज बॉलीवुड की पत्नियों में से एक होती।
हैप्पी बर्थडे।’ इनमें से कुछ सितारों ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें अपने यंग डेज में एक्टर पर क्रश था। इस लिस्ट में फराह खान और एकता कपूर भी शामिल हैं, जिन्होंने कहा कि वे भी कभी चंकी पांडे से शादी करना चाहती थीं।
आज भी चंकी के प्यार में कुंवारी है एकता
‘कहानी घर घर की’ की निर्माता एकता कपूर ने चंकी (Chunky Pandey) के लिए अपनी भावनाएं साझा कीं और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पुराने दिनों की एक तस्वीर साझा की। जिसमें वह चंकी (Chunky Pandey) के साथ नजर आ रही हैं। एकता सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री और ओटीटी पर राज कर रही हैं। 49 वर्षीय पद्म श्री विजेता एकता ने आज तक शादी नहीं की है, लेकिन एक बार रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बावजूद सरफराज खान की बंद किस्मत का खुला दरवाजा, इस टीम के लिए खेलते हुए आएंगे नजर