This Actress Wanted To Adopt 12 Children, But Died Of A Heart Attack
This actress wanted to adopt 12 children, but died of a heart attack

Actress: इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनके माता-पिता अपने बच्चों को जन्म देने के बाद ही गुजर जाते हैं, या फिर कुछ ऐसे भी हैं जो अपने मासूम बच्चों को सड़क किनारे छोड़ देते हैं. ऐसे अनाथ मासूम बच्चों को भी किसी के प्यार और हग की जरूरत होती है. इस कलियुग की दुनिया में कुछ ईमानदार लोग भी हैं जो बच्चा तो पैदा कर सकते हैं लेकिन वो अनाथ बच्चों को गोद लेना चाहते हैं.

वो चाहते हैं कि इस अनाथ बच्चे को भी वैसा ही प्यार मिले जैसा माता-पिता अपने बच्चों को देते हैं. तो इसी बीच आइए जानें कि वह कौन सी अभिनेत्री (Actress) है जो गोद लेना चाहती थी लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया?

ये Actress करना चाहती थी अडॉप्शन

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस (Actress) शेफाली जरीवाला हैं. ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली की 42 साल की उम्र में अचानक मौत की खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है। कहा जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘हमारा अपना बच्चा तो कभी भी हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि इस दुनिया में ऐसे कई बच्चे हैं जिन्हें प्यार और स्नेह की जरूरत है. आज हम उन्हें सब कुछ देने की स्थिति में हैं. क्योंकि अपने बच्चों से तो हर कोई प्यार करता है, लेकिन बड़ा वह है जो किसी और के बच्चे को भी उतना ही प्यार दे सके.

उन्होंने आगे बताया कि जब शेफाली 12 या 13 वर्ष की उम्र में पहली बार गोद लेने के बारे में सुना था, तभी से वह एक बच्चा गोद लेने का सपना देख रही थीं. लेकिन उन्होंने यह भी माना कि यह एक बड़ा फैसला है, जिसके लिए परिवार का समर्थन बहुत जरूरी है और सभी को मनाने में समय लगता है.

दो शादियों के बाद भी कोई संतान नहीं

एक्ट्रेस (Actress) शेफाली की पहली शादी 2004 में मीत ब्रदर्स के गायक हरमीत सिंह से हुई थी, लेकिन पांच साल बाद ही यह शादी टूट गई. खबरों के मुताबिक, अभिनेत्री ने अपने पूर्व पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. शेफाली ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को टॉर्चर बताया था, जिसके बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया था.

शेफाली और हरमीत का 2009 में तलाक हो गया था और 2014 में एक्ट्रेस ने एक्टर पराग त्यागी से शादी कर ली थी. शादी के 11 साल बाद भी एक्ट्रेस को कोई बच्चा नहीं हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक पराग और शेफाली की उम्र में काफी अंतर होने की वजह से वे माता-पिता नहीं बन पाए। पराग शेफाली से 7 साल बड़े हैं. एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि उन्हें बेटी चाहिए।

शेफाली के क्यूट बच्चे का बुरा हाल

Shefali Jariwala'S Dog Simba Is In A Bad Condition
Shefali Jariwala’S Dog Simba Is In A Bad Condition

एक्ट्रेस (Actress) शेफाली जरीवाला ने एक कुत्ता (सिंबा) को गोद लिया था. वह खुद को एक पग मॉम मानती थीं. सिंबा को पराग और शेफाली से बहुत लगाव है. दोनों ही उसे बहुत प्यार करते थे. वह सिर्फ़ एक पालतू जानवर नहीं था, वह उनके परिवार का हिस्सा और घर का बच्चा था. एक घर में तीन लोग साथ रहते थे और अचानक उनमें से एक चला गया.

हाल ही में पराग ने बताया की कुत्ते बहुत संवेदनशील होते हैं और पर्यावरण में किसी भी बदलाव को बहुत जल्दी भांप लेते हैं. सिम्बा को शेफाली की कमी खल रही है.भले ही वह बेजुबान प्राणी बोलने में असमर्थ है, लेकिन वह अंदर ही अंदर शेफाली के लिए रो रहा है. वह उदास और शांत है. उसने खाना भी छोड़ दिया है. ऐसे समय में पराग की मानसिक स्थिति को समझना होगा। वह सिम्बा को और भी करीब रखना चाहेगा।

Also Read…पंजाबी एक्ट्रेस के पिता पर हुआ जानलेवा हमला, बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर चलाई गोलियां  

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...