Actress: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की चमक-धमक के पीछे अक्सर कलाकारों की निजी जिंदगी की सच्चाई छुपी रहती है। ऐसी ही एक कहानी है उस एक्ट्रेस (Actress) की, जिसने पर्दे पर तो हमेशा हंसते-खिलखिलाते किरदार निभाए, लेकिन असल जिंदगी में उसका वैवाहिक जीवन दर्द और जुल्म से भरा रहा। तो आइए जानते है कौन है वो एक्ट्रेस…..
ससुराल में इस Actress पर ढाए गए जुल्म

दरअसल हम जिस एक्ट्रेस (Actress) की बात कर रहे है, वो 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रंभा है। 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रंभा ने अपने अभिनय और खूबसूरती से लाखों लोगों का दिल जीता। सलमान खान और कई टॉप स्टार्स के साथ काम करने वाली रंभा ने फिल्मों से दूर होकर 2010 में कनाडा बेस्ड बिज़नेसमैन इंद्रन पद्मनाथन से शादी कर ली थी। उनकी शादी लंबे समय तक चर्चा में रही, लेकिन साल 2016 में यह रिश्ता अचानक विवादों में घिर गया।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगी गाड़ी नहीं जितना ये नंबर, चंडीगढ़ में लगी 36.43 लाख रुपए की बोली
पहले से ही शादी शुदा थे पति!
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस (Actress) रंभा ने चेन्नई की फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 9 के तहत अपने पति से फिर से साथ रहने की मांग की। इस याचिका में एक बड़ा खुलासा हुआ। रंभा का आरोप था कि उनके पति की पहले भी शादी हो चुकी थी, जिसके बारे में उन्हें शादी के समय नहीं बताया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंद्रन की पहली पत्नी का नाम दुष्यंथि सेल्वविनायकम था और उनका तलाक 1 दिसंबर 2003 को हो चुका था। यानी जब 2010 में रंभा और इंद्रन की शादी हुई, तब तक वह तलाकशुदा थे, लेकिन रंभा को इस बारे में जानकारी नहीं थी।
क्या है सच्चाई?
इन आरोपों के बाद मीडिया में यह खबर आग की तरह फैल गई कि रंभा अपने पति से तलाक लेने वाली हैं। हालांकि, कुछ ही समय बाद एक्ट्रेस (Actress) ने खुद सामने आकर इन खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि “मेरी शादीशुदा जिंदगी बिल्कुल ठीक है, मैं और मेरे पति साथ हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर तलाक की कोई बात होती, तो अदालत में उसका रिकॉर्ड जरूर होता।
पति के साथ कनाडा में रह रही रंभा
आज की बात करें तो रंभा (Actress) इन विवादों से आगे बढ़ चुकी हैं। वह कनाडा में अपने पति और तीन बच्चों (दो बेटियां और एक बेटा) के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। समय-समय पर वह सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं, जिससे साफ होता है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी पहले की तरह मजबूत है।
यह भी पढ़ें: 7 सालों तक 30 बच्चियों की चीखों को दबाता रहा हैवान, लाशों के साथ करता था दरिंदगी