This Actress'S Career Was Ruined After Her Mms Was Leaked
This actress's career was ruined after her MMS was leaked

Actress: आए दिन किसी न किसी स्टार के एमएमएस लीक होने की खबर आती रहती है. स्टार किड के परिवार का न सिर्फ फिल्मों से बल्कि शाही परिवार से भी गहरा नाता है. सुपरहिट डेब्यू के बाद लोग उन्हें उनकी दादी की तरह ही बड़ा स्टार मानने लगे थे.

लेकिन एमएमएस लीक होने के बाद वह इतनी बदनाम हो गईं कि उनका करियर रातों-रात बर्बाद हो गया. तो चलिए आगे जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस (Actress) जिसका वीडियो हुआ वायरल?

जानें कौन है ये एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riya Senn T (@riyasendv)

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस (Actress) रिया सेन की, इनका जन्म 24 जनवरी 1981 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था. अभिनेत्री की मां का नाम मुनमुन सेन है, जबकि वह शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. रिया के पिता भरत देव कूचबिहारी की राजकुमारी इला देवी के बेटे और जयपुर की महारानी गायत्री देवी के भतीजे थे।

तो, रिया के खून में रॉयल्टी दौड़ती है. रिया की मां मुनमुन भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती थीं, जी हां, उनकी दादी सुचित्रा सेन अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री थीं। रिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार फिल्म विषकन्या से की थी जो साल 1991 में रिलीज हुई थी।

Also Read…करुण नायर की लाइफस्टाइल से लेकर लवस्टोरी तक: जानिए कितनी है दौलत और कौन हैं उनकी पत्नी

आशिक के साथ लीक हुआ MMS

एक्ट्रेस (Actress) रिया सेन अपनी एक्टिंग से ज़्यादा विवादों के लिए चर्चा में रही हैं। 2005 में एक्ट्रेस का अपने कथित बॉयफ्रेंड अश्मित पटेल (जो अमीषा पटेल के भाई हैं) के साथ MMS लीक हो गया था। इसके बाद वे इस कांड में ऐसी फंसीं कि हर जगह उनकी ही चर्चा होने लगी।

कथित तौर पर यही वजह थी कि रिया और अश्मित का रिश्ता खत्म हो गया। रिया ने उन पर उनका एमएमएस लीक करने का आरोप लगाया था। इस एमएमएस कांड के बाद रिया का करियर डगमगा गया और वह ऊंचाइयों से फर्श पर आ गईं।

एक्ट्रेस की फिल्में और करियर

Riya Sen
Riya Sen

रिया सेन ने अपने अभिनय करियर में कई फिल्में की हैं। उन्होंने न केवल हिंदी सिनेमा में बल्कि बंगाली, तेलुगु और उड़िया इंडस्ट्री में भी काम किया है। रिया ने ‘हीरो 420’ और ‘डार्क चॉकलेट’ जैसी फिल्में की हैं। एक्ट्रेस ने वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स’ में भी काम किया है। इसके अलावा वह ‘पॉइजन’, ‘मिसमैच 2’, ‘पति पत्नी और वो’ और ‘बेकाबू’ जैसी सीरीज में भी बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं।

बता दें की एक्ट्रेस (Actress) रिया सेन फिलहाल फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म में भी डेब्यू किया है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

Also Read…ग्लैमर से गुमनामी तक… ‘हमराज़’ फेम एक्ट्रेस की लाश श्मशान तक ठेले पर पहुंची

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...